पुणे: पुणे के रहने वाले एक शख्स ने हाल ही में प्रधानमंत्री कार्यालय को एक ईमेल भेजा, जिसमें उसने दावा था कि उसने अपने घर के बाहर एलियन जैसी कोई चीज देखी. इसके बाद पुणे पुलिस इसे लेकर जांच में जुट गई.
मीडिया के अनुसार, जब पीएमओ की तरफ से इस बाबत महाराष्ट्र सरकार को पत्र लिखा गया तो पुलिस को इस मामले की जांच करने के लिए कहा गया. सिंहगढ़ रोड पुलिस स्टेशन से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
अधिकारी के अनुसार, पुलिस ने कुछ समय पहले ही ईमेल भेजने वाले शख्स का पता लगा लिया. जांच में सामने आया कि यह 47 वर्षीय शख्स मानसिक रूप से बीमार है. अधिकारी ने बताया कि इस व्यक्ति को कुछ साल पहले ब्रेन हेमरेज हुआ था और तब से उसने अपना मानसिक संतुलन खो दिया. कुछ महीने पहले उसने अपने बंगले के बाहर पेड़ों में रोशनी देखी तो उन्हें लगा कि यह कोई एलियन जैसी चीज है.
अधिकारी ने कहा कि इस व्यक्ति ने महसूस किया कि यह “एलियन जैसी चीज” पृथ्वी के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी अपने ग्रह को भेज रही थी, और उन्होंने पीएमओ को एक ईमेल भेजकर जांच की मांग की.
पुलिस अधिकारी का यह भी कहना है कि यहां तक इस व्यक्ति के परिवार वालों को भी पीएमओ को ईमेल लिखे जाने की सूचना तक नहीं है.
Leave a Reply