मेरठ में बोले PM मोदी, ‘देश का गरीब गद्दारी करने वाली कांग्रेस को हटाकर दम लेगा’

मेरठ में बोले PM मोदी, 'देश का गरीब गद्दारी करने वाली कांग्रेस को हटाकर दम लेगा'नईदिल्‍ली: लोकसभा चुनाव 2019 (lok sabha elections 2019) में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से चुनाव प्रचार का आगाज कर रहे हैं. पीएम मोदी ने आज (गुरुवार को) इसके तहत मेरठ में पहली रैली की. उनके साथ यूपी के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने इस दौरान खचाखच भरे मैदान के मंच से कहा कि जिसे भी 2019 का जनाधार देखना हो, वे ये जनसैलाब देखें. उन्‍होंने मंच से कहा कि इस बार भी बीजेपी की सरकार बनना तय है. पीएम ने कहा कि जमीन हो, आसमान हो, या फिर अंतरिक्ष, सर्जिकल स्ट्राइक का साहस आपके इसी चौकीदार की सरकार ने करके दिखाया है. इस साल हमें 2014 से भी बड़ी जीत मिलेगी.

राहुल गांधी पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने ए-सैट सैटेलाइट के सफल परीक्षण पर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी की टिप्‍पणी पर भी निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि सैटेलाइट पर राहुल गांधी कंफ्यूज हो गए. वह ए-सैट को थियेटर का सेट समझ रहे थे. राहुल को सैटेलाइट और थियेटर का फर्क नहीं पता है. उन्‍होंने कहा कि आज जब देश अपनी ताकत बढ़ा रहा है और अंतरिक्ष में चौकीदारी कर रहा है तो कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है. ये लोग भारत को हमेशा कमजोर बनाकर रखना चाहते हैं. 

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं इनसे जानना चाहता हूं कि किसके इशारे पर, किसको फायदा पहुंचाने के लिए आप लोग ऐसा ढुलमुल रवैया अपनाते रहे. हमारे वैज्ञानिक पहले से अंतरिक्ष में सैटेलाइट को मार गिराने के परीक्षण की मांग कर रहे थे और पुरानी सरकार ने ये फैसला भी टाल दिया था. देश की सुरक्षा के लिए ये फैसला बहुत पहले ले लिया जाना चाहिए था. लेकिन ये फैसला भी टाला जाता रहा.’

मायावती और अखिलेश पर हमला
पीएम मोदी ने यूपी में हुए सपा और बसपा के गठबंधन पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि वंशवाद और भ्रष्‍टाचार के लिए यूपी में गठबंधन हुआ है. उत्तर प्रदेश में जिस पार्टी के नेताओं को जेल भेजने के लिए, बहन जी ने जीवन के 2 दशक लगा दिए उसी से उन्होंने हाथ मिला लिया है. जिस दल के नेता बहन जी को गेस्ट हाउस में ही खत्म कर देना चाहते थे, वो अब उनके साथी बन गए हैं. उन्‍होंने कहा कि अभी पिछले चुनाव में यूपी ने 2 लड़कों का खेल देखा और 2 लड़कों से बुआ-बबुआ तक पहुंचने में जो तेजी दिखाई गई हैं. वो बहुत गजब हैं. 

उन्‍होंने कहा कि सिर्फ बोर्ड बदल लेने से दुकान नहीं बदलती. सपा-बसपा के शासन की पहचान, यूपी के लोगों को दिया धोखा, उत्तर प्रदेश के लोग भूले नहीं हैं. सपा के शासनकाल में हुए दंगों का दंश आप सभी अभी तक झेल रहे हैं. उन्‍होंने कहा कि सपा के शासन में गन्ना किसानों को अपना ही पैसा पाने के लिए अपमानित होना पड़ता था. सपा सरकार ने गन्ना किसानों का 35 हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया योगी जी के लिए छोड़ दिया था, जिसका अब भुगतान हो चुका है. समाजवादी पार्टी के शासनकाल में हुए दंगों का दंश पश्चिमी यूपी अभी भी झेल रहा है.

‘देश बताए कि उन्‍हें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए’
उन्‍होंने एयरस्‍ट्राइक के सबूत मांगने वालों पर भी हमला बोला. उन्‍होंने कहा कि आज स्थिति ये है कि कुछ दिन पहले जो चौकीदार को चुनौती देते फिरते थे वो आज रोते फिरते हैं. विपक्ष रोता है कि मोदी ने पाकिस्‍तान को घर में घुसकर क्‍यों मारा. महागठबंधन के नेता पाकिस्‍तानी मीडिया में छाए हैं. 26 फरवरी से आतंकियों की रूह कांप रही है. अब देश बताए कि उन्‍हें सबूत चाहिए या सपूत चाहिए. मेरे देश के सपूत, यही मेरे देश के सबसे बड़े सबूत हैं. जो सबूत मांगते हैं, वो सपूत को ललकारते हैं.

चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है
पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं अपना हिसाब दूंगा. साथ-साथ दूसरों का हिसाब भी लूंगा. ये दोनों काम साथ-साथ चलने वाले हैं. तभी तो होगा हिसाब बराबर. और आप तो जानते हैं कि मैं चौकीदार हूं. चौकीदार कभी नाइंसाफी नहीं करता है. हिसाब होगा, सबका होगा, बारी-बारी से होगा. आने वाले दिनों में एनडीए के पांच साल का हिसाब रखूंगा और विरोधियों से पूछूंगा कि जब देश ने आप लोगों पर भरोसा किया था, तो आप नाकाम क्‍यों रहे. क्‍यों आपने देश की जनता का भरोसा तोड़ा.’ 

एक तरफ दमदार चौकीदार, दूसरी तरफ दागदार
उन्‍होंने कहा, ‘आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है. आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है. आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है. एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है.’ पीएम मोदी ने कहा, ‘5 साल पहले जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा.’

आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के?
उन्‍होंने कहा कि सारे महामिलावटी लोग, कौन पाकिस्तान में ज्यादा पॉपुलर होगा इस प्रतिस्पर्धा में लगे हैं. वहां की मीडिया में छाए हुए हैं. आपको तय करना है कि आपको हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या पाकिस्तान के? उन्‍होंने कहा, ‘मैं देश के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने के लिए तैयार रहने वाला व्यक्ति हूं. कोई भी राजनीतिक दबाव, कोई भी अंतरराष्ट्रीय दबाव, आपके इस चौकीदार को डिगा नहीं पाएगा और न कोई डरा पाएगा.’

पीएम मोदी ने संबोधन की शुरुआत में कहा कि 2019 के चुनाव अभियान की शुरुआत मेरठ से शुरु करने की एक खास वजह है. 1857 में वही सपना, वही आकांक्षा दिल में लिए इसी मेरठ से स्वतंत्रता के आंदोलन का पहला बिगुला फूंका गया था. हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं. चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया.

विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब दिल्ली में इन महामिलावटी लोगों की सरकार थी, तो आए दिन देश के अलग-अलग कोने में बम धमाके होते थे. ये आतंकियों की भी जात और पहचान देखते थे और उसी आधार पर पहचान करते थे कि इसे बचाना है या सजा देनी है.’ उन्‍होंने कहा, ‘सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी हमारी सरकार ने किया है. जब आपने ये खबर सुनी होगी तो आपको भी गर्व हुआ होगा. जब मैं बैंक खाते खुलवाता था तो कुछ बुद्धिमान लोग कहते थे कि देश में बैंक ही नहीं है खाते से क्या होगा. जो 70 साल में गरीब का खाता नहीं खुलवा सके वो आज कहते हैं कि खाते में पैसे डालेंगे.’

वहीं पीएम मोदी ने गुरुवार सुबह ही ट्वीट करके चुनाव प्रचार के आगाज के संबंध में जानकारी दी है. उन्‍होंने कहा, ‘प्रिय मित्रों, मैं अगले कुछ दिनों तक लोकसभा चुनाव में आपके समर्थन के लिए पूरे देश की यात्रा करूंगा. आज मैं मेरठ (यूपी), रुद्रपुर (उत्‍तराखंड) और जम्‍मू (जम्‍मू और कश्‍मीर) में रैलियां करूंगा.’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*