नतीजों के ऐलान के बाद फूट-फूटकर रोया उम्मीदवार, बोला ‘कुल 5 वोट मिले, फैमिली में ही 9 लोग हैं’

नतीजों के ऐलान के बाद फूट-फूटकर रोया उम्मीदवार, बोला 'कुल 5 वोट मिले, फैमिली में ही 9 लोग हैं'नईदिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के परिणामों की घोषणा होते ही किसी राजनेता के घर पर झोल नगाड़े बजने शुरू हो गए हैं, तो कोई राजनेता लड्डू खिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रहा है. लेकिन इसी बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो नतीजों के ऐलान के बीच वायरल हो रहा है. 

दरअसल, यह वीडियो पंजाब का है. जहां लोकसभा चुनावों में ताल ठोंक रहे प्रत्याशी नतीजों के ऐलान होते ही रोने लगा. ये रोना कोई खुशी या दुखी का नहीं बल्कि परिवार से मिले जख्मों का है. शख्स ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि उन्होंने इन चुनाव में बहुत मेहनत की है, लेकिन उन्हें सिर्फ 5 वोट ही मिले हैं. 

मीडिया से बातचीत करते हुए प्रत्याशी ने बताया कि उन्हें सिर्फ 5 ही वोट मिले हैं, जबकि उनके ही परिवार में 9 सदस्य हैं. ईवीएम पर आरोप लगाते हुए कहा कि जरूर इन चुनावों में धांधली हुई है. 

नीटू शटरा वालां हमारे साथ मौजूद हैं
सवाल- आपको पांच वोटें ही मिलीं.
जवाब- सर मेरे घर की नौ वोटें हैं. मुझे पांच पड़ी हैं. (रोते हुए) 
सवाल -तो क्या परिवार वालों ने वोट नहीं दी?
जवाब -नहीं सर मेहनत की. पर इलेक्शन में बेईमानी हुई है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*