पीएस गोले ने बने सिक्किम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई गोपनीयता की शपथ

पीएस गोले ने बने सिक्किम के नए मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दिलाई गोपनीयता की शपथगंगटोक: सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के अध्यक्ष प्रेम सिंह तमांग ने सोमवार (27 मई) को सिक्किम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया. उन्हें पीएस गोले के रूप में जाना जाता है. राज्यपाल गंगा प्रसाद ने यहां पलजोर स्टेडियम में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

चुनाव मैदान में नहीं उतरने के कारण गोले इस समय राज्य विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. स्टेडियम में मौजूद एसकेएम के हजारों समर्थकों ने नेपाली भाषा में शपथ ग्रहण करते समय 51 वर्षीय पार्टी प्रमुख का उत्साहवर्द्धन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग और सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के वरिष्ठ नेताओं ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं किया. 2013 में गठित एसकेएम ने 32 सदस्यीय सिक्किम विधानसभा में 17 सीट जीत कर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. एसडीएफ को 15 सीटों पर जीत मिली है. एसकेएम ने 24 से अधिक साल तक सत्ता में रहने के बाद चामलिंग सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*