कई देशों में नहीं चला Google कैलेंडर; कंपनी कर रही जांच

कई देशों में नहीं चला Google कैलेंडर; कंपनी कर रही जांचनईदिल्ली: भारत समेत दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मंगलवार की शाम को गूगल कैलेंडर नहीं खुला, इससे उपयोगकर्ताओं को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मंगलवार की शाम को गूगल कैलेंडर खोलने वालों को ‘नॉट फाउंड एरर 404’ संदेश मिला. गूगल ने इस बारे में जानकारी दी है, ‘हम गूगल कैलेंडर से जुड़ी दिक्कत की जांच कर रहे हैं. हम थोड़ी देर में ज्यादा जानकारी दे पाएंगे. प्रभावित उपयोगकर्ता गूगल कैलेंडर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं.’ 

उल्लेखनीय है कि यह तकनीकी गड़बड़ी ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ घंटे पहले ही गूगल ने ट्वीट कर कहा था कि गूगल कैलेंडर पर कार्यक्रम का निर्धारण अब और सरल हो गया है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*