हांगकांग आने-जाने वाले भारतीय यात्री कृपया ध्यान दें, पढ़ लें ये जरूरी खबर

हांगकांग आने-जाने वाले भारतीय यात्री कृपया ध्यान दें, पढ़ लें ये जरूरी खबरहांगकांग: हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हजारों लोकतंत्र समर्थक हजारों प्रदर्शनकारियों के उतरने के बाद अधिकारियों ने सोमवार को शहर से बाहर जाने वाली सभी फ्लाइट को पूरे दिन के लिए निलंबित करने के आदेश दे दिए हैं. मंगलवार को प्रदर्शन और उग्र होने की संभावना है. भारत ने हांगकांग जाने वाले और वहां पर फंसे यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है.

जब तक एयरपोर्ट पर हालात सामान्य नहीं हो जाते तक तक भारतीय यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक रूट खोजने और अपनी एयरलाइन्स से संपर्क में रहने की सलाह दी गई है. जो भारतीय पहले से ही हांगकांग में हैं और भारत आने का इंतजार कर रहे हैं, वे अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें. किसी भी परेशानी के लिए भारतीय दूतावास से +852 90771083 नंबर पर संपर्क करें. 

लगातार चार दिन से हांगकांग में प्रदर्शन जारी
सरकार के प्रति लोगों में गुस्सा है, जिसके चलते दुनिया के सबसे व्यस्त अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डों में से एक हांगकांग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर लगातार चौथे दिन प्रदर्शन जारी रहे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने सोमवार दोपहर दो बजे के बाद हवाईअड्डे की सुरक्षा और कड़ी कर दी. टर्मिनल एक के प्रस्थान हॉल तक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया. एक घंटे बाद हजारों प्रदर्शनकारी आगमन हॉल में इकट्ठा हुए और वहां बैठ गए. रविवार को प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव की घटनाएं त्सिम शा त्सूई, शाम शुई पो, क्वई चुंग और कॉजवे बे सहित कई जिलों में देखने को मिली.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*