यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 15 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान दें: 15 घंटे से भी ज्यादा देरी से चल रही हैं दिल्ली आने वाली ये ट्रेनेंनईदिल्ली: उत्तर भारत के विभिन्न भागों में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 34 ट्रेनें कम से कम 15 घंटों की देरी से चल रही हैं. रेलवे अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उत्तर रेलवे के अनुसार, भुवनेश्वर-आनंद विहार ओडिशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 15 घंटे देरी से चल रही है, जिसके बाद पुरी-आनंद विहार नीलांचल एक्सप्रेस 13 घंटे, लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस 12 घंटे और चेन्नई-हजरत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस 8.30 घंटे देरी से चल रही है.

इसके अलावा अमृतसर-नांदेड़ सचखंड एक्सप्रेस और भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस निर्धारित समय से छह घंटे देरी से चल रही हैं. हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस 5.30 घंटे देरी से चल रही है.

रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस और पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पांच घंटे देरी से चल रही हैं. वहीं चंडीगढ़-यशवंतपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस चार घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली दूरंतो एक्सप्रेस तीन घंटे, हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 3.15 घंटे और डिब्रूगढ़-आनंद विहार ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चल रही हैं.

सोमवार को उत्तर भारत में घने कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली 30 ट्रेनें लेट थीं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*