आपके WhatsApp पर शुरू हो चुकी है शॉपिंग की सुविधा, जल्दी जानें तरीका

आपके WhatsApp पर शुरू हो चुकी है शॉपिंग की सुविधा, जल्दी जानें तरीकानईदिल्ली: जी हां, आपके मोबाइल फोन में मौजूद व्हाट्सऐप पर शॉपिंग की सुविधा शुरू हो चुकी है. आप अगर अभी भी व्हाट्सऐप पर सिर्फ चैटिंग ही कर पाते हैं तो हम बताएंगे यहां शॉपिंग करने का तरीका. Reliance Jio ने अपने JioMart की सुविधा व्हाट्सऐप पर उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. 

ऐसे करें शॉपिंग
– पहले आप JioMart का व्हॉट्सअप नंबर 88500 08000 अपने स्मार्टफोन में सेव कर लें.
– नंबर सेव करने के बाद अपने व्हाट्सऐप कॉन्टेक्ट में इस नंबर को सर्च करें, इसके लिए लिस्ट को रिफ्रेश करने की जरूरत पड़ेगी.
– अब इस कॉन्टेक्ट नंबर पर ‘Hi’ मैसेज भेजे.
– इसके बाद जियोमार्ट व्हॉट्सएप नंबर सेव करने वाले ग्राहक के चैट विंडो पर एक लिंक भेजेगा जो कि सिर्फ 30 मिनट तक एक्टिव रहेगा.
– इस लिंक पर क्लिक करने के बाद कस्टमर को एक नया पेज ओपन करना होगा जिसपर कस्टमर को अपना पता और फोन नंबर जैसी कुछ जानकारी सेव करनी होगी.
– जरूरी डिटेल भरने के बाद जियो मार्ट ग्राहक के व्हॉट्सएप पर अपने यहां मौजूद सामानों की एक लिस्ट भेजेगी.
– कस्टमर उस सामान की लिस्ट में से अपने पसंदीदा सामान को चुनकर ऑर्डर भेज देगा.
– इसके बाद कस्टमर का ऑर्डर और उसकी डिटेल्स जियो मार्ट या आसपास के किराना स्टोर को भेज दिए जाएंगे.
– आप अपने ऑर्डर को बताए गए नजदीकी किराना स्टोर से कलेक्ट कर पाएंगे.

जानकारों का कहना है कि फिलहाल व्हाट्सऐप पर शॉपिंग की सुविधा सिर्फ नवी मुंबई के कुछ इलाकों में, ठाणे और कल्याण में ही लाइव की गई है. लेकिन बहुत जल्द अन्य इलाकों में शुरू होने की उम्मीद है. इसके बाद आप घर बैठे चैटिंग करते हुए सभी सामान ऑर्डर कर पाएंगे.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*