अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बिडेन ने ट्रंप को कहा ‘मूर्ख’

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: संभावित डेमोक्रेटिक प्रत्याशी बिडेन ने ट्रंप को कहा 'मूर्ख'वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से संभावित उम्मीदवार जो बिडेन ने कहा कि कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना नेतृत्व का संकेत है. उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को ‘मूर्ख’ बताया जो इसके विपरीत सलाह देकर ‘मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं.’

बिडेन की यह टिप्पणी मंगलवार को तब आई है जब एक दिन पहले वह दो महीने से अधिक समय बाद पहली बार जनता के बीच दिखाई दिए जाने पर मास्क पहने नजर आए.

बिडेन इस वैश्विक महामारी में डेलवेयर स्थित अपने घर में थे और अब वे अपनी पत्नी जिल के साथ स्मरणोत्सव दिवस पर पूर्व सैनिकों के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए बाहर निकले.

ट्रंप ने बाद में ट्विटर पर एक पोस्ट रीट्वीट किया जो मास्क पहने हुए बिडेन की एक तस्वीर का मजाक उड़ाते हुए लग रहा था. हालांकि बाद में ट्रंप ने कहा कि उनका मतलब आलोचना से नहीं है.

इसके बाद बिडेन ने एक इंटरव्यू में कहा, ‘वह मूर्ख हैं, पूरी तरह मूर्ख जो इस तरह बात करते हैं. उनसे नजीर पेश किए जाने की उम्मीद थी.’

पूर्व उपराष्ट्रपति बिडेन ने कहा कि कोरोना वायरस से करीब 1,00,000 अमेरिकियों की मौत हो गई और इनमें से आधी मौतों को रोका जा सकता था लेकिन ट्रंप की ‘लापरवाही और अहंकार’ इसके आड़े आ गया.

दरअसल ट्रंप ने मास्क पहनने से इनकार कर दिया है. बिडेन ने अपने घर के बाहर हुए इंटरव्यू के दौरान मास्क नहीं पहना लेकिन वह रिपोर्टर से 12 फिट की दूरी पर बैठे हुए थे. उन्होंने कहा, ‘यह कदम लोगों की जान ले रहा है.’

बिडेन ने आगे कहा कि राष्ट्रपति इस मुद्दे का राजनीतिकरण कर रहे हैं और मौत का आंकड़ा बढ़ा रहे हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*