अहमदाबाद: कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे फ्रंटलाइन वॉरियर्स पर लगातार हो रहे हमले की खबरों ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. ताजा मामला गुजरात के पंचमहाल जिले का है. यहां गोधरा के गुह्य मोहल्ले में पुलिस और रोड और बिल्डिंग विभाग की टीम के जवानों पर लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने भी उपद्रवियों पर टियर गैस के गोले दागे. इस हमले में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. पुलिस ने दो उपद्रवियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक क्वारंटीन वाले इलाके में पुलिस और रोड और बिल्डिंग विभाग की टीम बैरिकेडिंग करने पहुंची थी. मकसद क्वारंटीन वाले इलाकों में लक्ष्मणरेखा खींचना था. कोरोना योद्धाओं की मदद करने के बजाय उपद्रवियों ने लॉकडाउन का मजाक बना दिया. देखते ही देखते भीड़ हिंसक हो गई, जिसके हाथ में जो मिला वहीं फेंकने लगे. लोगों ने पत्थर और कुर्सियों से पुलिस पर हमला किया. जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को काबू में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. जानकारी के मुताबिक इस हमले के दौरान 1 पुलिसकर्मी घायल है. जबकि 2 उपद्रवी गिरफ्तार किए गए हैं.
कोरोना योद्धाओं पर हमले क्यों?
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी लॉक डाउन का पालन करवाने पुलिस पहुंची तो कुछ लोग घर के बाहर दिखे. पुलिस ने कारण ही पूछा की हंगामा हो गया. नाराज लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की गालियां और पुलिस की लाठियां छीनने की कोशिश की. पुलिस कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
कोरोना संक्रमित को लेने गई पुलिस पर हमला
बीते दिनों देश के अलग-अलग जगहों से कोरोना योद्धाओं पर हमले की खबर लगातार सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसवालों पर कुछ लोगों ने हमला की जानकारी सामने आई थी. मेडिकल और पुलिस टीम कानपुर के जुगियाना मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव लोगों को लेने गई थी. तभी करीब 50-60 लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया.
28 अप्रैल को एक ऐसी ही तस्वीर पश्चिम बंगाल के हावाड़ा से भी सामने आई थी. लेकिन कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा की घटनाएं पूरे देश की चिंता बढ़ा रही हैं. वो भी ऐसे वक्त में जब उनपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है.
कोरोना योद्धाओं पर हमले क्यों?
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भी लॉक डाउन का पालन करवाने पुलिस पहुंची तो कुछ लोग घर के बाहर दिखे. पुलिस ने कारण ही पूछा की हंगामा हो गया. नाराज लोगों ने पुलिस के साथ हाथापाई की गालियां और पुलिस की लाठियां छीनने की कोशिश की. पुलिस कई लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है.
कोरोना संक्रमित को लेने गई पुलिस पर हमला
बीते दिनों देश के अलग-अलग जगहों से कोरोना योद्धाओं पर हमले की खबर लगातार सामने आ रही हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्वास्थ्यकर्मियों और पुलिसवालों पर कुछ लोगों ने हमला की जानकारी सामने आई थी. मेडिकल और पुलिस टीम कानपुर के जुगियाना मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव लोगों को लेने गई थी. तभी करीब 50-60 लोगों ने इस टीम पर हमला कर दिया.
28 अप्रैल को एक ऐसी ही तस्वीर पश्चिम बंगाल के हावाड़ा से भी सामने आई थी. लेकिन कोरोना महामारी से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों और सुरक्षाकर्मियों के साथ हिंसा की घटनाएं पूरे देश की चिंता बढ़ा रही हैं. वो भी ऐसे वक्त में जब उनपर काफी बड़ी जिम्मेदारी है.
Bureau Report
Leave a Reply