वाराणसी: NIA ने ISI एजेंट राशिद के घर मारा छापा, मिले कुछ अहम दस्तावेज और मोबाइल

वाराणसी: NIA ने ISI एजेंट राशिद के घर मारा छापा, मिले कुछ अहम दस्तावेज और मोबाइलवाराणसी: NIA ने रविवार को उत्तर प्रदेश के चंदौली और वाराणसी में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के एक एजेंट के घर छापेमारी की. मोहम्मद राशिद नाम के इस एजेंट को यूपी एटीएस ने जनवरी 2020 में गिरफ्तार किया था. मोहम्मद राशिद पर देश में सीआरपीएफ के ठिकानों की जासूसी और सामरिक तौर पर अहम जानकारी को पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स को भेजने का आरोप है. 

वाराणसी और चंदौली में मारा गया छापा
NIA की टीम ने मोहम्‍मद राशिद के चंदौली और वाराणसी स्थित घरों पर छापा मारा. तलाशी के दौरान राशिद के घर से मोबाइल फोन और कुछ आपत्तिजनक दस्‍तावेज भी बरामद हुए हैं. राशिद के साथ पूछताछ अभी जारी है. NIA इन दस्तावेजों और मोबाइल के आधार पर ये जानने में जुटी है कि उसकी तरह कुछ और लोग भी ISI के लिए जासूसी में तो नहीं शामिल हैं. 

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*