सिर्फ 100 रुपये निवेश करके आप कमा सकते हैं 54 लाख रुपये, जानिए PPF स्कीम के फायदे

सिर्फ 100 रुपये निवेश करके आप कमा सकते हैं 54 लाख रुपये, जानिए PPF स्कीम के फायदेनईदिल्ली: आप जिन लोगों को अपने आसपास लखपति बनते देखते हैं उनमें और आप में ज्यादा फर्क नहीं है. जो लोग अमीर या लखपति बनते हैं उनकी एक खास बात ये होती है कि वो अपनी कमाई का कुछ अंश सही जगह निवेश करते हैं. तो हम आज आपको बता रहे हैं एक ऐसी सरकारी स्कीम जिसमें मात्र 100 रुपये निवेश करके भी आप बन सकते हैं लखपति.

PPF स्कीम है बहुत ही फायदेमंद
PPF  यानी पब्लिक प्रोविडेंट फंड है आपके किस्मत की चाबी. एक सरकारी स्कीम से लखपति होने की बात पर कई बार यकीन करना मुश्किल होता है. लेकिन अगर आप सही तरीके से इस स्कीम में पैसा निवेश करना शुरू करें तो मात्र 100 रुपये निवेश के बदले आपको लगभग 54.47 लाख रुपये का भारी भरकम कमाई हो सकती है.

इसे और आसान तरीके से समझें
अगर कोई 25 साल का व्यक्ति अपने मासिक वेतन में से 3,000 रुपये ( 100 रुपये रोजाना) की बचत कर उसे पीपीएफ अकाउंट में जमा कराता है, तो 35 साल तक के उसके पीपीएफ योगदान और 7.1 फीसदी की ब्याज दर के हिसाब से अंत में उसे कुल 54.47 लाख रुपये मिल जाएंगे. यानी अपने रिटायरमेंट तक वो व्यक्ति लखपति बन जाएगा.

बहुत शानदार है ये स्कीम
पीपीएफ (PPF) एक  स्मॉल सेविंग्स स्कीम है. यह सरकार द्वारा समर्थित सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में निवेश करके आप हर साल 1.5 लाख रुपये का आयकर भी बचा सकते हैं. आयकर अधिनियम की धारा 80 सी के तहत यह टैक्स छूट पुराने टैक्स स्लेब का चयन कर प्राप्त की जा सकती हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*