नई AC डबल डेकर ट्रेन तैयार, 160 किलोमीटर की पकड़ेगी रफ्तार, देखिए कब कर पाएंगे सफर

नई AC डबल डेकर ट्रेन तैयार, 160 किलोमीटर की पकड़ेगी रफ्तार, देखिए कब कर पाएंगे सफरनईदिल्ली: जल्द ही देश में तेज रफ्तार डबल डेकर ट्रेनों का जाल बिछने वाला है. कपूरथला ने एक सेमी स्पीड डबल डेक कोच तैयार किया है जो 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ सकता है. 

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्विटर के जरिए ये जानकारी दी है. इस डबल डेकर कोच में सभी तरह की मॉडर्न फैसिलिटीज दी गई हैं. इस कोच में 120 लोग बैठ सकते हैं, ऊपरी डेक पर 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है और निचली डेक पर 48 लोगों के लिए. देश में चल रही दूसरी डबल डेकर ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन में ज्यादा यात्री बैठ सकेंगे और सफर भी जल्दी पूरा हो सकेगा.

RCF के बनाए इस कोच को अभी रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्ड ऑर्गनाइजेशन के पास भेजा लखऊ जाएगा. जहां इस कोच का ट्रायल होगा. जिसमें सफल होने के बाद इसे कमर्शियल इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी. रेलवे की योजना इस डबल डेकर कोच को देश के सबसे व्यस्त रूट्स पर चलाने की है.

डबल डेकर कोच में स्टेट ऑफ द आर्ट एयर स्प्रिंग सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है, यानी सफर के दौरान झटके न के बराबर महसूस होंगे. RCF देश की एकमात्र उत्पादन इकाई है जिसने भारतीय रेलवे के लिए डबल डेकर कोच तैयार किए हैं.

आधुनिक सुविधाओं से लैस डबल डेकर कोच 

1. आरामदायक सफर के लिए कोच की चौड़ाई ज्यादा रखी गई है. 
2. इंटीरियर्स काफी अच्छे हैं. काफी अच्छे मैटीरियल का इस्तेमाल किया गया है
3. मोबाइल और लैपटॉपर चार्जिंग प्वाइंट्स दिए गए हैं. 
4. GSP आधारित पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम है 
5. हर कोच में LED डेस्टिनेशन बोर्ड लगा हुआ है, ताकि यात्रियों को पता रहे कि अगला स्टेशन कौन सा है
6. पैसेंजर एरिया में स्लाइडिंग दरवाजे लगे हैं, जिन्हें खोलना और बंद करना आसान होगा
7. हर कोच में एक मिनी पैंट्री भी होगी, जहां यात्रियों के लिए गर्मागर्म खाना रखा जाएगा 

आपको बता दें कि रेलवे का वेस्‍टर्न रेलवे जोन दो डबल डेकर ट्रेनें पहले ही चला रहा है. एक ट्रेन मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद जबकि दूसरी ट्रेन पोरबंदर से दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के बीच है.

इन रूट्स पर पहले से चल रही डबल डेकर ट्रेन 

1. मुंबई सेंट्रल से अहमदाबाद के बीच चलने वाली डबलडेकर ट्रेन रविवार को छोड़ कर हफ्ते में 6 दिन चल रही है. ट्रेन नम्बर 02931 मुंबई सेंट्रल से दोपहर 2.20 बजे और रात 9.40 बजे अहमदाबाद पहुंचती है. वापसी में ये ट्रेन 02932 अहमदबाद से सुबह 6 बजे चलकर और दोपहर 1.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचती है. रास्ते में ये ट्रेन बोरीवली, वापी, वलसाढ़, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद और नाडियाड स्टेशनों पर रुकती है.

2. पोरबंद से दिल्ली सराय रोहिल्ला के बीच चलने वाली डबल डेकर ट्रेन हफ्ते में दो दिन चल रही है. ट्रेन नम्बर 09263 पोरबंदर से शाम 4.30 बजे चलती है और अगले दिन रात 7.30 बजे ये गाड़ी दिल्ली सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंचती है. वापसी में ये ट्रेन 09264 सुबह 8.20 बजे दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन से चलती है और रात 10.35 बजे पहुंचती है. रास्ते में ये ट्रेन जामनगर, राजकोट, सुरेंद्रनगर, विरंमगम, महेशाणा, पालनपुर, आबू रोड, मारवाण, अजमेर, किशनगंज, जयपुर, बांदीकुईं, अलवर, कैथल, रिवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर रुकती है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*