Gwalior में Salon वाले के घर पैदा हुई बेटी, ऐसा मनाया जश्न कि दुनिया देखती रह गई

Gwalior में Salon वाले के घर पैदा हुई बेटी, ऐसा मनाया जश्न कि दुनिया देखती रह गईभोपाल: देश में शिक्षा का स्तर बढ़ने के बावजूद आज भी बेटियों के साथ भेदभाव की घटनाएं हैं. ऐसे में मध्य प्रदेश के एक सैलून मालिक ने कुछ ऐसा किया कि सोशल मीडिया पर उसकी जमकर तारीफ हो रही है. 

सैलून मालिक की तीन जगह पर दुकानें हैं

दरअसल मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सैलून मालिक के घर बेटी पैदा हुई. जिसके बाद उसने बड़े स्तर पर पार्टी की और शहर के लोगों को अपनी इस खुशी में शामिल किया. ग्वालियर के रहने वाले सलमान की शहर के कुम्हारपुरा, शिवाजी नगर और टोल रोड कबीर कॉलोनी में सैलून की दुकानें हैं. 

बेटी के जन्म लेने पर फ्री शेविंग-कटिंग की पार्टी

उनके घर पर 3 जनवरी को बेटी ने जन्म (Daughter Birth) लिया. बेटी के जन्म से सलमान इतने खुश हुए कि उन्होंने 4 जनवरी को अपने तीनों सैलूनों में लोगों को एक दिन के लिए फ्री सर्विस की घोषणा कर दी. सलमान ने कहा कि बेटा हो या बेटी, दोनों एक समान है. मेरे लिए यह बड़ी बात है कि एक संतान ने जन्म लिया है, इसीलिए ये मेरे लिए जश्न का मौका है. 

15 घंटे तक 400 लोगों की फ्री कटिंग की

उधर शहर के लोगों ने जब फ्री सैलून सर्विस के बारे में सुना तो वे उनकी दुकानों पर भीड़ जुटने लगी. सलमान की तीनों शॉप्स पर उनके कर्मचारियों ने करीब 15 घंटे तक काम करके लगभघ 400 लोगों की मुफ्त कटिंग और शेविंग की. इस दौरान काफी लोग अपनी बारी आने का इंतजार करते भी देखे गए. 

सोशल मीडिया पर सलमान की जमकर तारीफ

सलमान के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है. सलमान का कहना है कि मैंने कुछ खास नहीं किया. मैं तो बस ये चाहता था कि मेरी इस खुशी में शहर के लोग भी शरीक हों. इसलिए मैंने एक दिन के लिए फ्री सैलून सर्विस की घोषणा की. 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*