PM Modi ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की बात, पहली बार बच्चे Republic Day परेड में नहीं होंगे शामिल

PM Modi ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से की बात, पहली बार बच्चे Republic Day परेड में नहीं होंगे शामिलनईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेताओं से बात की. पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संचालित कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित किया और उनसे चर्चा की. 63 सालों में पहली बार ऐसा हो रहा है कि राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता बच्चे कोरोना संक्रमण के कारण गणतंत्र दिवस परेड में शामिल नहीं होंगे.

पीएम मोदी ने विजेताओं को दी बधाई

पीएम नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार विजेता सभी बच्चों को बहुत-बहुत बधाई. आपकी तरह मैं भी आपसे मिलने का इंतजार कर रहा था, लेकिन कोरोना की वजह से हमारी वर्चुअल मुलाकात हो रही है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘प्यारे बच्चों, आपने जो काम किया है, आपको जो पुरस्कार मिला है, वो इसलिए भी खास है कि आपने ये सब कोरोना काल में किया है. इतनी कम उम्र में आपके द्वारा किए काम हैरान करने वाले हैं.’

‘महामारी से मुकाबले में बच्चों की अहम भूमिका’

पीएम मोदी ने कहा, ‘कोई खेल के क्षेत्र में देश का नाम रौशन कर रहा है. कोई अभी से ही रिसर्च और इनोवेशन कर रहा है. आपमें से ही कल देश के खिलाड़, वैज्ञानिक, नेता, देश के बड़े-बड़े CEO भारत का गौरव बढ़ाने की परंपरा दिखाई देगी.’ उन्होंने कहा, ‘कोरोना ने निश्चित तौर पर सभी को प्रभावित किया है, लेकिन एक बात मैंने नोट किया है कि देश के बच्चे, देश की भावी पीढ़ी ने इस महामारी से मुकाबला करने में बहुत भूमिका निभाई है. साबुन से 20 सेकेंड हाथ धुलना हो ये बात बच्चों ने सबसे पहले पकड़ी.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*