दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, Maharashtra-Kerala समेत इन 5 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला, Maharashtra-Kerala समेत इन 5 राज्यों से आने वालों को दिखानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्टनईदिल्ली: महाराष्ट्र और केरल समेत 5 राज्यों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. अरविंद केजरीवाल सरकार ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब से आने वाले लोगों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट दिखाने के बाद ही एंट्री मिलेगी.

72 घंटे से पुरानी नहीं होनी चाहिए रिपोर्ट

दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि महाराष्ट्र, केरल, छत्तीसगढ़, एमपी और पंजाब में दिल्ली आने वालों को RT-PCR की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा. यह रिपोर्ट 72 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए. यह आदेश 26 फरवरी शुक्रवार की आधी रात से लेकर 15 मार्च दोपहर 12:00 बजे तक लागू रहेगा.

दिल्ली में कोरोना के 1009 एक्टिव केस मौजूद

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में अब तक 1.2 करोड़ सैंपल टेस्ट किए गए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 638173 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से 10903 लोगों की मौत हुई हैं. हालांकि दिल्ली में 626261 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं और फिलहाल 1009 लोगों का इलाज चल रहा है.

केरला-महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस मौजूद

बता दें कि देशभर में कोरोना वायरस के कुल 146907 एक्टिव केस मौजूद है, जिसमें से केरल और महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा केस मौजूद हैं. केरल में कोविड-19 के 54949 एक्टिव केस मौजूद हैं, जबकि महाराष्ट्र में 54604 लोगों का इलाज चल रहा है. इसके अलावा पंजाब में 3295, छत्तीसगढ़ में 2977 और मध्य प्रदेश 2151 एक्टिव केस मौजूद हैं.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*