12 साल के बच्चे ने Vaccination के लिए कोर्ट में दाखिल की याचिका, सरकार से जवाब तलब

12 साल के बच्चे ने Vaccination के लिए कोर्ट में दाखिल की याचिका, सरकार से जवाब तलब

नईदिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी में 12 साल के एक बच्चे ने दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. बच्चे की तरफ से दाखिल की गई याचिका में मांग की गई है कि हाई कोर्ट 12 से 17 साल की उम्र के बच्चों को वैक्सीन लगाने का निर्देश सरकार को दे.

हाई कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब

बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को नोटिस जारी किया है. हाई कोर्ट ने 4 जून तक सरकार से जवाब मांगा है.

कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी

जान लें कि भारत में इस महीने दूसरी बार 24 घंटे में दो लाख से कम 1,86,364 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,75,55,457 हो गई. देश में 44 दिन बाद कोविड-19 के इतने कम नए मामले सामने आए हैं.

कोविड संक्रमण दर हुई कम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी किए गए नए आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 3,660 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,18,895 हो गई है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 33,90,39,861 सैंपल की कोविड-19 जांच की गई है, जिनमें से 20,70,508 नमूनों की जांच गुरुवार को की गई. देश में सैंपल के संक्रमित होने की दर भी कम होकर नौ प्रतिशत हो गई है. पिछले चार दिनों से यह 10 प्रतिशत से कम है. संक्रमण की साप्ताहिक दर भी कम होकर 10.42 प्रतिशत हो गई है.

देश में लगातार 15वें दिन एक दिन में रिकवर हुए लोगों की संख्या सामने आए संक्रमण के नए मामलों से ज्यादा रही. मंत्रालय के अनुसार, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 23,43,152 हो गई है, जो कुल मामलों का 8.50 प्रतिशत है. अभी तक कुल 2,48,93,410 लोग रिकवर हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 90.34 प्रतिशत हो गई है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.16 प्रतिशत है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*