EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! PF खाते में इस दिन आएगा मोटा पैसा, यहां चेक करें बैलेंस

नईदिल्ली: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के मेंबर के लिए खुशखबरी है. इस महीने पीएफ मेंबर्स के खाते में अधिक पैसे आने वाले हैं. माना जा रहा है कि EPFO मेंबर्स को जल्द ही पीएफ पर ब्याज मिलने वाला है. मोदी सरकार ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है. ऐसा माना जा रहा है कि जुलाई के अंत में PF का 8.5 फीसदी ब्‍याज जुलाई महीने के अंत में या फिर अगस्त महीने की शुरुआत में भेजा सकता है.

ब्याज दर 7 साल के निचले स्तर पर 

गौरतलब है कि श्रम मंत्रालय की मंजूरी के बाद अब EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.5 फीसदी की दर से पैसे भेजे जाएंगे. आपको बता दें कि पिछली बार फिस्कल ईयर 2019-20 में KYC में हुई गड़बड़ी के चलते कई सब्सक्राइबर्स को लंबा इंतजार करना पड़ा था. EPFO ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए ब्याज दरों को बिना बदलाव के 8.5 % पर बरकरार रखा था जो कि पिछले 7 साल के निचले स्तर की ब्याज दर है.

ऐसे चेक करें पीएफ बैलेंस

1. मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस

आप अपने पीएफ का पैसा चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से  011-22901406 पर मिस्ड कॉल देना होगा. इसके बाद EPFO के मैसेज के जरिए आपको PF की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, पैन और आधार लिंक होना जरूरी है.

2. ऑनलाइन चेक करें बैलेंस

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें.
2. अब आपके ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे.
3. अब यहां आप अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरें
4. सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा.
5. यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

3. उमंग ऐप पर भी चेक कर सकते हैं बैलेंस

1. इसके लिए आप अपना उमंग ऐप खोलें और ईपीएफओ पर क्लिक करें.
2. अब आप अन्य पेज पर एम्प्लोई-सेंट्रिक सर्विस पर क्लिक करें.
3. यहां आप ‘व्यू पासबुक’ पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना यूएएन नंबर और पासवर्ड नंबर भरें.
4. ओटीपी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

4. SMS के जरिए चेक करें बैलेंस 

अगर आपका UAN नंबर EPFO के पास रजिस्टर्ड है तो आप अपने PF के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए ले सकते हैं. इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO लिखकर भेजना होगा. इसके बाद आपको PF की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका UAN, बैंक अकाउंट, पैन और आधार से लिंक होना जरूरी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*