High Return Stocks: इस शेयर ने निवेशकों को किया मालामाल! 1 साल में दिया 759% का बंपर रिटर्न! 5 लाख बन गए 42.5 लाख

NewDelhi: Godawari Power का शेयर आज से ठीक एक साल पहले यानी 6 जुलाई 2020 को 162 रुपये पर था, आज ये 1378 रुपये प्रति शेयर के भाव पर है. यानी एक साल में ये शेयर 759 परसेंट तक रिटर्न दे चुका है. अगर किसी ने इसमें आज से एक साल पहले 5 लाख रुपये लगाए होते, तो आज की तारीख में उसकी वैल्यू 42.53 लाख रुपये होती. अगर किसी ने 1 लाख रुपये का निवेश किया होता, तो एक साल बाद आज की तारीख में उसकी वैल्यू 8.5 लाख रुपये होती. यानी आपकी रकम एक साल में 8 गुना तक बढ़ जाती. हालांकि इस दौरान BSE Sensex ने करीब 59 परसेंट का रिटर्न दिया है. 

1561.95 रुपये का ऑल टाइम हाई छुआ 

Godawari Power के शेयर ने 15 जून को 1561.95 रुपये प्रति शेयर का ऑल टाइम हाई छुआ था. आज ये 1378 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. अभी इसका मार्केट कैप 4,840 करोड़ रुपये है. इस महीने Godawari Power का शेयर 40 परसेंट से ज्यादा चढ़ चुका है. पिछले वर्ष की मार्च तिमाही में Godawari Power में FIIs होल्डिंग स्टेक जीरो से 15 हो चुकी है. 

अपने कंपटीटर से कहीं ज्यादा रिटर्न 

छत्तीसगढ़ की बिजली उत्पादक कंपनी के शेयर ने अपने सभी प्रतिद्विंद्वियों को बीते एक साल में काफी पीछे छोड़ दिया है. 15 जून 2020 से JSW Steel का शेयर बीते एक साल में सिर्फ 59 परसेंट ही चढ़ा है. दूसरी कंपटीटर Tata Steel भी 283 परसेंट चढ़ा है. SAIL का शेयर भी इस दौरान 350 परसेंट चढ़ा है. Hindalco Industries का शेयर इस अवधि में 160 परसेंट चढ़ा है. 

Godawari Power के शानदार नतीजे 

Godawari Power के शेयरों में ये तेजी कंपनी के जबर्दस्त वित्तीय प्रदर्शन की वजह से देखने को मिली है. कंपनी का चौथी तिमाही में मुनाफा 879 परसेंट बढ़कर 326.95 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो कि पिछले साल इसी वित्त वर्ष में सिर्फ 33.37 करोड़ रुपये था. कंपनी की बिक्री भी 59.77 परसेंट चढ़कर 1,262.25 करोड़ रुपये रही है. जो कि पिछले साल 790 करोड़ रुपये रही थी.

Godawari Power and Ispat Limited आयरन ओर पेलेट,  स्पंज आयरन, स्टील बिलेट, हार्ड ब्राइट (एच.बी.) तारों और बिजली उत्पादन के निर्माण में लगी हुई कंपनी है. कंपनी के सेगमेंट में स्टील और बिजली शामिल हैं. कंपनी माइल्ड स्टील वायर्स, फेरो अलॉयज, कैप्टिव पावर, वायर रॉड्स, स्टील वायर्स, ऑक्सीजन गैस और फ्लाई ऐश ब्रिक की एंड-टू-एंड निर्माता भी है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*