India Covid Cases: पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मामले हुए दर्ज, 555 मौतें भी हुई

India Covid Cases: पिछले 24 घंटे में 44 हजार से ज्यादा मामले हुए दर्ज, 555 मौतें भी हुई
Mumbai: A BMC health worker collects a swab sample of a passenger for COVID-19 testing, at a station in Mumbai, Wednesday, June 30, 2021. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI06_30_2021_000080A)

नईदिल्ली: भारत में फिलहाल 40,000 से ऊपर ही कोरोना के नए मामले बने हुए हैं। कुछ दिनों पहले यह आंकड़ा 29,000 के करीब पहुंचा था, लेकिन फिर से मामलों लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 44,230 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 42,360 लोग ठीक भी हुए है। वहीं, पिछले घंटों 555 लोगों की मृत्यु भी हुई है।

भारत में नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 3,15,72,344 तक पहुंच चुकी है। इसने सक्रिय मामले 4,05,155 हैं। वहीं, अब तक 3,07,43,972 लोग कोरोना को मात देकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इसके अलावा देश में कोरोना संबंधी 4,23,217 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक 45,60,33,754 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 45.55 करोड़ से अधिक वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटों में 51,83,180 टीके की खुराक दी गई। वहीं, 1,06,88,664 लोगों को अब तक पूर्ण टीकाकरण के साथ राज्य सूची में महाराष्ट्र शीर्ष पर है।

सरकार के मुताबिक, साप्ताहिक सकारात्मकता दर 2.43% है और दैनिक सकारात्मकता दर 2.44% है। बीते दिन कोविड के लिए 18 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया।

राजधानी दिल्ली में नहीं हुई कोई मौत

दूसरी लहर की शुरुआत के बाद से तीसरी बार, गुरुवार को दिल्ली में कोविड -19 के कारण कोई मौत दर्ज नहीं की गई। ताजा मामले की संख्या 51 रही और सकारात्मकता दर 0.08% थी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 18 जुलाई और 24 जुलाई को भी, कोई भी कोविड मृत्यु दर्ज नहीं की गई थी। बुधवार को कुल मिलाकर कोविड की मौत का आंकड़ा 25,049 था। जबकि गुरुवार को अब तक दर्ज हुए मामलों की संख्या 14,36,144 थी, वहीं, 14.1 लाख से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं।

केरल को लेकर अधिक चिंता

केरल में कोरोना स्थिति बेकाबू होती जा रही है, जिससे तीसरी लहर का खतरा बढ़ने लगा है। केंद्र ने तत्काल उच्च स्तरीय टीम को केरल रवाना किया है। केरल में संक्रमण दर 12 फीसद से अधिक पहुंच गया है। हालात यह है कि देश में प्रतिदिन आने वाले कोरोना के नए मामलों में लगभग आधे अकेले केरल से आ रहे हैं। यही नहीं, देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों का 37 फीसद से अधिक अकेले केरल में है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*