India Corona Cases: पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ऊपर आए नए केस, केरल के कारण पूरे देश के कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी

India Corona Cases: पिछले 24 घंटों में 46 हजार से ऊपर आए नए केस, केरल के कारण पूरे देश के कोरोना मामलों में हो रही बढ़ोतरी

नईदिल्ली: भारत में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के नए मामले 40 हजार से ऊपर ही रहे। इसका एक और प्रमुख कारण है केरल। जहां संक्रमण बढ़ने से भारत में सामने आ रहे कुल मामलों की संख्या भी बढ़ रही है। केरल में लगातार कोरोना से बिगड़ते हालात को लेकर केंद्र की चिंता बढ़ती जा रही है। वहीं, साथ लगते हुए राज्यों को भी इससे खतरा बढ़ जाता है और कहीं ना कहीं तीसरी लहर को लेकर भी चिंता है। पिछले दिन जहां पूरे देश में 44 हजार के पार मामले सामने आए थे। अब वहीं, शनिवार को रिपोर्ट हुए मामलों की संख्या 46 हजार से ऊपर दर्ज की गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 46,759 नए मामले सामने आए हैं और 31,374 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।

वहीं, केवल केरल को ही इसलिए भारत में कोरोना के कुल मामलों को बढ़ाने का दोषी ठहराया जा रहा है, क्योंकि बीते दिन केरल में 32,801 नए कोविड मामले दर्ज किए गए थे और इनको जोड़ते हुए भारत ने आज कुल 46,759 नए मामले की सूचना दी। यानी तकरीबन ज्यादा मामले तो केवल केरल से ही दर्ज हुए हैं। वहीं, बीते दिन सामने आई रिपोर्ट में केरल में 18,573 लोगों की रिकवरी दर्ज की गई।…और वहां अब पॉजिटिविटी रेट 19.22% पर पहुंच गया है।

देश में पिछले घंटों में हुई मौतों की बात करें तो शुक्रवार को सामने आए आंकड़ों के मुताबिक, कुल 498 लोगों की मौत हुई थी। वहीं, शनिवार को मौतों का आंकड़ा 509 तक पहुंच गया। केरल में बीते दिन 179 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई थी। वहीं, केरल में कोरोना का ताजा अपडेट सामने आते ही कयास लगाए जा चुके थे कि अगले दिन जारी होने वाले देश के कुल मामलों में भी भारी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी, और वही हुआ। केरल में 1,95,254 सक्रिय केस हैं।…और अब तक वहां 20,313 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को भारत में 25 हजार मामले सामने आए थे। लेकिन दो दिनों के भीतर ही देश में 20 हजार कोरोना के मामलों की उछाल दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ‘भारत में अब तक कोरोना के सामने आ चुके मामलों की संख्या 3 करोड़ 26 लाख 49 हजार 947 हो गई है। वहीं, अब तक कोरोना से ठीक हुए लोगों की संख्या 3 करोड़ 18 लाख 52 हजार 802 पर पहुंच गई है। फिलहाल देश में 3 लाख 59 हजार 775 सक्रिय केस हैं।…और देश में अब तक 4 लाख 37 हजार 370 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है।’

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,110 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 51,68,87,602 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में 1,70,703 नमूनों का परीक्षण किया गया। वहीं, देश में बीते दिन एक करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। यह पहली बार था। इसके साथ ही देश में अब तक 62 करोड़ 29 लाख 89 हजार 134 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*