Raj Kundra के सहयोगी Yash Thakur ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- इस वजह से फंसा रहे!

Raj Kundra के सहयोगी Yash Thakur ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल, कहा- इस वजह से फंसा रहे!

नईदिल्ली: राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में एक के बाद एक बाते सामने आ रही हैं. अब राज कुंद्रा के सहयोगी यश ठाकुर ने इस मामले पर अपनी सफाई पेश की है. यश ठाकुर उर्फ अरविंद श्रीवास्तव ने मुंबई पुलिस द्वारा अपने खिलाफ लगाए गए सभी आरोपों से इनकार किया है. साथ ही दावा किया है कि वह रंगदारी का शिकार है. मुंबई पुलिस को भेजे गए एक पत्र में ठाकुर ने अपने वकील के माध्यम से कहा है कि उन्होंने मजिस्ट्रेट अदालत में एक आवेदन दायर कर अपने और अपने परिवार के बैंक खातों को अनफ्रीज करने का अनुरोध किया है.

यश ठाकुर का दावा- आ रहे वसूली कॉल

ETimes में छपी रिपोर्ट के अनुसार यश ठाकुर का दावा है कि उन्हें न्यूफ्लिक्स कंपनी के साथ जुड़े होने की वजह से जबरन वसूली के कॉल आ रहे थे. वह कहते हैं, ‘मुझे जनवरी 2021 से रंगदारी के कॉल आ रहे थे. मैंने फोन करने वाले से कहा कि मैं कंपनी का मालिक नहीं हूं और भुगतान नहीं कर सकता. मुझे फंसाने की धमकी दी गई. यह सब फरवरी में हुआ.’

यश ठाकुर पर लगे हैं गंभीर आरोप

पुलिस ने राज कुंद्रा से जुड़े चल रहे पोर्नोग्राफी मामले की अपनी जांच में आरोप लगाया है कि यश ठाकुर ने राज कुंद्रा की कंपनी में बने पोर्नोग्राफी कंटेंट के वितरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इन आरोपों से इनकार करते हुए यश ठाकुर ने कहा, ‘मैंने अपने वकील के माध्यम से स्पष्ट किया है कि न्यूफ्लिक्स एक यूएस आधारित कंपनी है और मुझे एक सलाहकार के रूप में काम पर रखा गया था. मैंने कभी राज कुंद्रा या उनके किसी सहयोगी से बात नहीं की.’ यश ठाकुर ने यह भी स्पष्ट किया है कि उन्होंने कुंद्रा या उनके सहयोगियों के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है.

सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर पर यश ठाकुर ने लगाए आरोप

यश ठाकुर ने यह भी आरोप लगाया है कि राज कुंद्रा को गिरफ्तार करने वाले सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर उन्हें मामले में घसीटने की कोशिश कर रहे हैं, जहां उनका राज कुंद्रा और उनकी फर्मों के किसी भी लेन-देन या काम से कोई लेना-देना नहीं है. यह भी आरोप हैं कि यश ठाकुर पिछले दो सालों में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में 90 अश्लील फिल्मों के वितरण में शामिल था. यश ठाकुर का कहना है, ‘यह गलत आरोप है. मेरी कोई कंपनी नहीं है. मैं एक आईटी सलाहकार हूं और ओटीटी सॉल्यूशन डिजाइन करता हूं और मैंने ऑडियो बाइट्स के साथ अपने पक्ष का समर्थन करने के लिए दस्तावेज जमा किए हैं. अगर वे अभी भी आरोप तय करना चाहते हैं और जबरन कुछ उगलवाना चाहते हैं तो मैं मदद नहीं कर सकता. यह दस्तावेज-सबूत अदालत में पेश किए जाएंगे.’

गहना वशिष्ठ के दावे को बताया सच

अभिनेत्री गहना वशिष्ठ ने हाल ही में एक साक्षात्कार में आरोप लगाया था कि पुलिस ने उनसे रिश्वत मांगी थी और हाल ही में एक व्हाट्सएप चैट में यश ठाकुर का नाम सामने आया था. यश ठाकुर का कहना है, ‘मैंने गहना का इंटरव्यू सुना है, जिसमें उसने पुलिस से पैसे मांगे जाने का जिक्र किया है और यह सच है. उसने कुछ पैसे की व्यवस्था की. उसके वकील ने मुझे बताया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही है और मुझसे पूछा कि क्या मैं कुछ और पैसे की व्यवस्था कर सकता हूं क्योंकि गहना केवल 6 से 7 लाख रुपये का प्रबंध कर सकती है.’ वह आगे कहते हैं, ‘उनके वकील के फोन पर करीब 10 से 15 लाख रुपये की मांग की गई थी.’

यश ठाकुन ने बोल्ड कंटेंट को लेकर पेश की सफाई

यश ठाकुर बोल्ड कंटेंट और राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले के बारे में बात करते हुए कहते हैं, ‘इस मामले को पोर्न रैकेट कहना खबर को सनसनीखेज बना रहा है और यह पूरी तरह से गलत है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर नग्नता यानी Nudity को पोर्न के रूप में बताया जा रहा है तो अनुराग कश्यप की ‘सेक्रेड गेम्स’, शेखर कपूर की ‘बैंडिट क्वीन’ और मीरा नायर की ‘कामसूत्र’ भी अश्लील कंटेंट की श्रेणी में आती हैं. भारतीय पुलिस हम पर आरोप तय करने के लिए धारा 67 का इस्तेमाल कर रही है.’

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*