Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले और 369 की मौत

Coronavirus in India : बीते 24 घंटों में 37 हजार 875 मामले और 369 की मौत

नईदिल्‍ली: भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण 37 हजार 875 मामले सामने आए हैं और इस दौरान 369 लोगों की मौत हुई हैं। केरल में कोरोना के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 39 हजार 114 लोगों ने इस जानलेवा वायरस को मात दी है। भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 4 लाख से नीचे पहुंच गए हैं। अगर ये कहा जाए कि भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार कम हो गई है, तो यह गलत नहीं होगा। पिछले काफी समय से कोरोना के मामलों की संख्‍या 40 हजार के आसपास ही चल रही है। वहीं, अमेरिका जैसे देश में एक लाख से ज्‍यादा मामले सामने आ रहे हैं।

देश में इस समय केरल राज्‍य से सबसे ज्‍यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में केरल में 25 हजार 772 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 189 लोगों की मौत हुई। हालांकि, अन्‍य राज्‍यों में हालात काबू में हैं। देश की राजधानी की बात करें, तो पिछले काफी दिनों से प्रतिदिन 50 से कम संक्रमित लोग सामने आ रहे हैं।

भारत में सक्रिय मामलों की संख्‍या 3,91,256 रह गई है। बता दें कि अब तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 3,30,96,718 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3,22,64,051 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि, अब तक कोविड-19 से संक्रमित होकर 4,41,411 लोगों की मौत हो चुकी है।

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में इस समय कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चल रही है। तीसरी लहर आने की संभावना है। हालांकि, केंद्र सरकार की इस महामारी को लेकर उठाए जा रहे सख्‍त कदमों को देखते हुए विशेषज्ञों का मामला है कि कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ज्‍यादा प्रभावी नहीं होगी। भारत में कोरोना वैक्‍सीन अभियान बड़ी तेजी से चलाया जा रहा है। अब तक 70 करोड़(70,75,43,018) से ज्‍यादा वैक्‍सीन की खुराक दी जा चुकी हैं। वहीं, पिछले 24 घंटों की बात करें, तो 78,47,625 डोज दी गई हैं।

इधर, कोरोना की जांच में भी पूरी सतर्कता बरती जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के लिए 17,53,745 सैंपल टेस्ट किए गए। कल तक कुल 53,49,43,093 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*