LIC के IPO पर मचेगी मारामारी? 6.48 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स ने दिखाई दिलचस्पी

LIC के IPO पर मचेगी मारामारी? 6.48 करोड़ पॉलिसीहोल्डर्स ने दिखाई दिलचस्पी
नईदिल्ली: भारतीय जीवन बीमा न‍िगम के आईपीओ पर न‍िवेशकों का इंतजार पूरा होने वाला है. 4 मई को आने वाले आईपीओ से बीमा कंपनी की 21 हजार करोड़ रुपये जुटाने की प्‍लान‍िंग है. आईपीओ आने से पहले ही लोगों में इसको लेकर जबरदस्‍त क्रेज द‍िखाई दे रहा है. इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं क‍ि एलआईसी के आईपीओ की घोषणा के बाद 6.48 पॉलिसीहोल्डर्स ने शेयर खरीदने को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है.

902-949 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड

वित्त मंत्रालय के तहत निवेश व लोक संपत्ति प्रबंधन विभाग (दीपम) में निदेशक राहुल जैन ने कहा, ‘IPO को लेकर जबरदस्‍त प्रतिक्रियाएं मिली हैं. 28 फरवरी, 2022 तक 6.48 करोड़ पॉलिसीहोल्‍डर्स ने अपने पैन नंबर (PAN) को पॉलिसी के जोड़ा है. एलआईसी ने 21,000 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए प्राइस इश्‍यू 902-949 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

पॉलिसीहोल्डर्स को 10 प्रत‍िशत का आरक्षण

पॉलिसीहोल्डर्स को आईपीओ में 10 प्रत‍िशत का आरक्षण द‍िया जाएगा. जैन ने कहा, ‘पॉलिसीहोल्डर्स चाहे जो भी हों, यदि उन्होंने अपने PAN की जानकारी 28 फरवरी तक पॉलिसी विवरण में जोड़ी है, तो वे आरक्षित श्रेणी के जरिये एलआईसी आईपीओ में भागीदारी कर सकते हैं. दीपम निदेशक ने कहा कि कोई भी पॉलिसीहोल्डर्स आरक्षित श्रेणी और खुदरा श्रेणी में 2 लाख रुपये तक का निवेश कर सकता है.

एक नजर में एलआईसी का आईपीओ

902 रुपये से 949 रुपये तय क‍िया गया प्राइज बैंड
06 लाख करोड़ रुपये है एलआईसी का वैल्‍यूएशन
21 हजार करोड़ रुपये होगा एलआईसी के आईपीओ का आकार
20 प्रत‍िशत एफडीआई को सरकार ने मंजूरी दी है
4 मई को खुलेगा और 9 मई को बंद होगा LIC का आईपीओ
17 मई को आईपीओ के ल‍िस्‍ट होने की उम्‍मीद है
3.5 प्रत‍िशत ह‍िस्‍सेदारी बेचने का न‍िर्णय आईपीओ से
22.13 करोड़ शेयर ब‍िक्री की पेशकश होगी
एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ 2 मई को खोल दिया जाएगा
इश्यू के लिए बिड लॉट 15 तय किया गया है
LIC पॉलिसीहोल्‍डर्स को 60 रुपये प्रति शेयर की छूट
LIC के कर्मचार‍ियों को 45 रुपये प्रति शेयर की छूट म‍िलेगी.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*