Anant Singh: बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह को 10 साल की सजा, घर से मिले थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड

Anant Singh: बिहार के बाहुबली MLA अनंत सिंह को 10 साल की सजा, घर से मिले थे AK-47 और हैंड ग्रेनेड

बिहार के बाहुबली और मोकामा विधान सभा सीट से राजद विधायक अनंत सिंह (Anant Singh) को AK-47 और हैंड ग्रेनेड बरामदगी मामले मामले में पटना में कोर्ट ने 10 वर्ष की सजा सुनाई है. बता दें कि एमपी/एमएलए कोर्ट (MP-MLA Court) ने अनंत सिंह को 14 जून को दोषी करार दिया था.

बेऊर जेल में बंद हैं अनंत सिंह
 
अनंत सिंह (Anant Singh) के लदमा गांव के पैतृक आवास से AK-47 और हैंडग्रेनेड की बरामदगी मामले में खुद कोर्ट में सरेंडर किया था. इसके बाद से ही अनंत सिंह पिछले 34 महीने से पटना के बेऊर जेल (Beur Jail) में बंद हैं.

साल 2019 के मामले में कोर्ट ने सुनाई सजा

एमपी/एमएलए कोर्ट के विशेष जज त्रिलोकी नाथ दुबे ने तीन साल पुराने मामले में अनंत सिंह (Anant Singh) को 10 साल जेल की सजा सुनाई. बता दें कि पटना पुलिस की एक टीम ने 16 अगस्त 2019 को लदमा गांव में अनंत सिंह के घर पर छापा मारा था और एके-47 के अलावा हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. वो घर अनंत सिंह का है, लेकिन वह वहां नहीं रहते और उनकी संपत्ति की देखभाल एक केयरटेकर कर रहा था.

तलाशी में पुलिस को मिली थी ये चीजें

अनंत सिंह (Anant Singh) के घर से तलाशी के दौरान पुलिस ने एक एके-47 राइफल, दो जिंदा हथगोले और एके-47 के 26 जिंदा कारतूस बरामद किए थे. बताया जाता है कि एके-47 राइफल को झोपड़ी में रखा गया था, जबकि हथगोले उसकी बगल की झोपड़ी से बरामद किए गए थे. छापेमारी के बाद पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया था कि एके-47 राइफल को समान रूप से प्लास्टिक की थैली में लपेटा गया था, जिसके बाद कार्बन की परतें लगाई गई थीं, ताकि मेटल डिटेक्टर्स से बचा जा सके.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*