कंझावला केस: CCTV फुटेज से नया खुलासा, रात में दोनों लड़कियों के बीच हुआ था विवाद, फिर साथ स्कूटी से निकलीं

कंझावला केस: CCTV फुटेज से नया खुलासा, रात में दोनों लड़कियों के बीच हुआ था विवाद, फिर साथ स्कूटी से निकलीं

बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में हुए दर्दनाक हादसे के मामले में एक और सनसनीखेज खुलासा हुआ है। हादसे का शिकार हुई युवती का एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस फुटेज में युवती 31 दिसंबर की रात में 1.45 मिनट पर होटल से बाहर निकलती है। इसके बाद वह अपनी दोस्त के साथ स्कूटी पर निकल जाती है। इस मामले की जांच में एक और नया मोड़ सामने आया है। जांच में यह बात सामने आई है कि सेक्टर-24 रोहिणी स्थित दीवान पैलेस होटल में युवती और उसकी साथी ने एक कमरा बुक कराया गया था। यहां दोनों लड़कियों में झगड़ा हुआ था। इस पर होटल प्रशासन ने इनको बाहर निकाल दिया था। होटल के बाहर भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान होटल के बाहर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को समझाया भी थी। इसके बाद ही लड़कियां एक साथ स्कूटी पर जाती हुई दिखाई दे रही हैं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। 

होटल मैनेजर ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि वो दोनों बहस कर रही थीं तब नाइट वाले मैनेजर ने उनको कहा कि लड़ो मत फिर वो नीचे जाकर लड़ने लगीं। नीचे जब वो लड़ रही थीं तो आस-पड़ोस वालों ने भी उन्हें रोका जिसके बाद वो स्कूटी पर बैठकर चली गईं।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि कुछ लड़कों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है जो एक होटल में लड़कियों के साथ देखे गए थे। लड़कों का अलग कमरा बुक था और होटल स्टाफ ने उन्हें लड़की से बात करते देखा था।

सीसीटीवी फुटेज में मृतक युवती के साथ के एक अन्य लड़की के हादसे के वक्त साथ होने की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है। आपको बता दें कि दिल्ली के कंझावला में नए साल वाले दिन एक युवती का नग्न हालत में शव मिला था। 

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव कई हिस्से क्षत-विक्षत हो चुके थे। घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर पुलिस को एक क्षतिग्रस्त स्कूटी भी पड़ी मिली। स्कूटी का फ्रंट राइट साइड हिस्सा क्षतिग्रस्त था। पुलिस को मौके पर कोई गवाह नहीं मिला। मौके पर एक जूता पड़ा मिला।

स्कूटी के नंबर के आधार पर युवती की जानकारी जुटाई। जांच के बाद पुलिस ने उस कार को भी बरामद कर लिया जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने एक सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

सुल्तानपुरी थाने में दर्ज एफआईआर (नंबर-2/23) से खुलासा हुआ है कि आरोपी अमित व दीपक ने कार मालिक आशुतोष को बताया है कि उन्होंने ज्यादा शराब पी रखी थी। उन्होंने किशन विहार में एक स्कूटी सवार युवती को टक्कर मार दी थी। 

डर की वजह से वह मौके से फरार हो गए। आरोपियों ने यह नहीं देखा कि युवती कार में फंस गई है। पांचों आरोपियों ने जब कंझावला रोड पर जोंटी गांव के पास कार रोकी तो उन्होंने युवती को कार में फंसा देखा।

आरोपियों ने युवती को कार के नीचे से निकाला और उसे खुले आसमान के नीचे सर्दी में वहीं फेंककर चले गए।  युवती के शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। दूसरी तरफ इस मामले में गृहमंत्रालय ने संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है।

एफआईआर में कहा गया है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी पड़ी मिलने की सूचना पर पुलिस ई-7/डी-2 शनि बाजार रोड किशन विहार पहुंची। स्कूटी का मालिकाना निकलवाया गया तो पता लगा कि स्कूटी एम-ब्लॉक, मंगोलपुरी निवासी रेखा के नाम रजिस्टर्ड है। पता लगा कि वह पांच वर्ष पहले घर खाली करके चले गए हैं। 

कॉलर से मिले रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पता लगा कि कार सेक्टर-एक, रोहिणी निवासी आशुतोष की है। आशुतोष ने बताया कि कार को उसका दोस्त अमित खन्ना व दीपक खन्ना 31 दिसंबर को शाम सात बजे मांगकर ले गए थे। 

दीपक व अमित ने आशुतोष को बताया था कि किशन विहार में एक लड़की का एक्सीडेंट हो गया है। कंझावला रोड पर पता चला कि कार के नीचे लड़की फंसी हुई है। इन्होंने लड़की को कार के नीचे से निकाला और और उसे वहीं फेंककर चले गए। कार को दीपक चला रहा था।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*