Moody’s ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, अब 5.5 फीसदी की दर से होगा विकास

Moody's ने बढ़ाया भारत का ग्रोथ रेट अनुमान, अब 5.5 फीसदी की दर से होगा विकास

मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस ने बुधवार को 2023 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि के अनुमान को 4.8 फीसदी से बढ़ाकर 5.5 फीसदी कर दिया है. यह बढ़ोतरी बजट में पूंजीगत व्यय में तेज वृद्धि और बेहतर आर्थिक हालात के मद्देनजर की गई. मूडीज ने हालांकि 2022 के लिए भारत के वृद्धि अनुमान को सात फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है.

बढ़ाया इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान
मूडीज ने वैश्विक व्यापक परिदृश्य 2023-24 के फरवरी के अपडेट में अमेरिका, कनाडा, यूरोप, भारत, रूस, मैक्सिको और तुर्किये सहित कई जी20 अर्थव्यवस्थाओं के लिए वृद्धि अनुमान को बढ़ाया है. साल 2022 के मजबूत अंत के चलते यह बढ़ोतरी की गई.

मूडीज ने दी जानकारी
मूडीज ने कहा, ‘भारत के मामले में, वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में पूंजीगत व्यय के लिए आवंटन में तेज बढ़ोतरी की गई. यह आंकड़ा बीते वित्त वर्ष के 7,500 अरब रुपये से बढ़कर 10,000 अरब रुपये हो गया.’ रेटिंग एजेंसी ने कहा कि ऐसे में वास्तविक जीडीपी वृद्धि 2023 में 0.70 फीसदी अधिक यानी 5.5 फीसदी हो सकती है. इसके 2024 में 6.5 फीसदी रहने का अनुमान है.

2023 में मजबूत रहेगा प्रदर्शन
इसमें आगे कहा गया कि 2022 की दूसरी छमाही में मजबूत आंकड़े इस बात की उम्मीद जताते हैं कि 2023 में प्रदर्शन मजबूत रहेगा. मूडीज ने कहा कि भारत सहित कई बड़े उभरते बाजार वाले देशों में आर्थिक गति पिछले साल अनुमान से अधिक मजबूत रही है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*