Free Tomatoes Offer: आटो चालक ने निकाला धमाकेदार ऑफर, पांच बार सफर करने पर मुफ्त में ले जाएं एक किलो टमाटर

Free Tomatoes Offer: आटो चालक ने निकाला धमाकेदार ऑफर, पांच बार सफर करने पर मुफ्त में ले जाएं एक किलो टमाटर

चंडीगढ़: देशभर में बढ़ते टमाटर के भाव काफी चर्चा में है। इसी तरह पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में भी टमाटर का दाम 250 से 300 रुपये प्रति किलो चल रहा है। इसके बीच ट्राईसिटी (मोहाली-पंचकूला और चंडीगढ़) में आटो चलाने वाले चंडीगढ़ में रहने वाले अनिल कुमार ने सवारियों को टमाटर मुफ्त देने के एलान किया है।

इसके लिए उनकी एक शर्त है कि सवारी को उनकी आटो में पांच बार सफर करना होगा। इसका बाकायदा पोस्टर आटो पर लगाकर घूम रहे है। अनिल कुमार आटो यूनियन के प्रधान है। इंटरनेट मीडिया पर भी इस पोस्टर को पोस्ट कर अनिल कुमार सुर्खियां बटोर रहे हैं। इससे पहले भी इस तरह के मुफ्त सफर का आफर देकर अनिल कुमार सुर्खियां बटोर चुके है।

पुलवामा हमले के बाद भी सुर्खियों में रहे

बता दें कि इससे पहले ऑटो चालक अनिल पुलवामा हमले के बदले एयर स्ट्राइक कर सकुशल भारतीय वायुसेना के वापस आने पर भी शहर में एक महीने फ्री ऑटो सर्विस देकर सुर्खियों में रहे थे। पुलवामा घटना के बाद उसने स्पेशल पोस्टर बनवाया और उस पर अपना संकल्प लिखा था। पोस्टर में अनिल ने लिखा था कि जिस दिन शहादत का बदला लिया जाएगा उसी दिन से ऑटो एक महीने के लिए चंडीगढ़ शहर में फ्री चलेगा। इसके बाद एसा ही हुअ।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*