Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी, मस्जिद पक्ष की याचिका पर आज SC में सुनवाई

Gyanvapi Masjid Case: ज्ञानवापी परिसर में ASI का सर्वे जारी, मस्जिद पक्ष की याचिका पर आज SC में सुनवाई

नईदिल्ली: अदालत के निर्देश पर सोमवार सुबह सात बजे के पूर्व सर्वे के लिए एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर पहुंच गई। टीम के साथ मंदिर व मस्जिद पक्ष के लोगों के साथ उनके वकील भी इस दौरान मौजूद रहे। 

डिप्टी सीएम बोले- हम कोर्ट के फैसले का कर रहे इंतजार

ज्ञानवापी मामले पर उत्तर प्रदेश उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा- “न्यायालय पूरे मामले में गहन परीक्षण कराते हुए सभी पक्षों की बात को सुन रहे हैं तो अभी इस विषय पर अलग से कुछ कहना सही नहीं है… हम सभी न्यायालय के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।”

सुप्रीम कोर्ट में आज होगी सुनवाई

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर से सटी ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) के सर्वे का मुद्दा सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में। जिला जज ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश से सील किए गए ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाने के क्षेत्र को छोड़कर पूरे परिसर का एएसआइ सर्वे कराने का 21 जुलाई को आदेश दिया था।

अधिवक्ता बोले- हमारे पक्ष में होगा परिणाम

ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले अधिवक्ता सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा- हमें यकीन है कि पूरा परिसर मंदिर का ही है। उन्होंने आगे कहा- हमे पूरा यकीन है कि सर्वेक्षण का परिणाम हमारे अनुकूल ही होगा।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*