Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण

Share Market ने बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 66 हजार के पार, जानिए क्या है बाजार में तेजी का कारण

नईदिल्ली: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन, 13 जुलाई 2023 को शेयर बाजार ने नया रिकॉर्ड बनाया है। आज स्टॉक मार्केट अपने इतिहास में पहली बार 66 हजार के आंकड़े का पार कर 66,064 और निफ्टी ने 19,567 स्तर पर पहुंचा। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 582 अंक चढ़कर 65,975 पर और निफ्टी 156 अंक की तेजी के साथ 19,540 पर ट्रेड कर रहा है।

आपको बता दें कि आज सेंसेक्स 274 अंक चढ़कर 65,667 के स्तर पर खुला और निफ्टी 111 अंक उछल कर 19,495 के स्तर पर खुला था।

इस वजह से बाजार में आई तेजी

विशेषज्ञों के मुताबिक देश में महंगाई घटने, कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने, भारतीय करेंसी रुपया के मजबूत होने, देश का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़ने और विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में ज्यादा निवेश करने के कारण स्टॉक मार्केट में तेजी देखने को मिल रही है।

3 साल में 78.4 प्रतिशत बढ़ा सेंसेक्स

भारतीय शयेर बाजार दुनिया के टॉप शेयर बाजारों में 5वें स्थान पर आता है। स्टॉक मार्केट का वर्तमान में मार्केट कैप 301 लाख करोड़ रुपये है।

अगर बीते 3 साल की बात करें तो भारतीय शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 78.4 प्रतिशत बढ़ा है।

वहीं दुनिया में अमेरिका का स्टॉक मार्केट पहले स्थान पर आता है जिसका 2055 लाख करोड़ रुपये के mCap है। अमेरिका के स्टॉक मार्केट में बीते 3 साल में 38.1 प्रतिशत की तेजी देखने को मिल है।

बाजार की विकास यात्रा 

  • 13 जुलाई से पहले 4 जुलाई को सेंसेक्स 65,479.05 के ऑल टाइम हाई पर समाप्त हुआ था। इंट्रा-डे में बाजार 65,672.97 पर पहुंच गया।
  • इससे पहले 3 जुलाई को बाजार 65,205.05 के सर्वकालिक स्तर पर बंद हुआ था। 30 जून, 2023: 64,000 अंक से ऊपर स्थिर रहा था।
  • 28 जून, 2023 को इंट्रा-डे ट्रेड में बाजार रिकॉर्ड 64,000 अंक तक पहुंच गया था।
  • 30 नवंबर, 2022 को पहली बार बाजार ने 63,000 का आंकड़ा छुआ।
  • 19 अक्टूबर, 2021 में इंट्रा-डे ट्रेड में मार्केट 62,000 अंक के पार चला गया।
  • 14 अक्टूबर, 2021 को इंट्रा-डे में और कारोबार की समाप्ति पर पहली बार 61,000 का आंकड़ा पार किया।
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*