राजस्थान: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, पॉक्सो एक्ट के मामले में एक्शन की तैयारी

राजस्थान: बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर पहुंची पुलिस, पॉक्सो एक्ट के मामले में एक्शन की तैयारी

जयपुर: राजस्थान की गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा की मुश्किलें अब बढ़ रही हैं। बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के घर गुरुवार सुबह पुलिस पहुंची। बताया जा रहा है कि पॉक्सो एक्ट के एक मामले में पुलिस गुढ़ा के आवास पहुंची थी। इस दौरान गुढ़ा से पूछताछ भी की गई। गुढ़ा के खिलाफ जल्द बड़ा एक्शन लिया जा सकता है।

सार्वजनिक किए लाल डायरी के तीन पन्ने

बता दें कि राजेंद्र गुढ़ा ने पिछले कुछ दिनों से राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। गुढ़ा की लाल डायरी से राज्य की सियासत में घमासान मचा हुआ है। गुढ़ा ने बुधवार को लाल डायरी के तीन पन्ने सार्वजनिक किए। इनमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) का अध्यक्ष बनाने के लिए हुए पैसों के लेन-देन का उल्लेख है।

सीएम के ओएसडी से पैसों का लेनदेन

गुढ़ा का दावा है कि सीएम के विश्वस्त व राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पेजों में वैभव व आरसीए के सचिव भवानी सामोता के बीच लेनदेन का उल्लेख किया है। गुढ़ा का दावा है कि डायरी में राठौड़ की हैंडराइटिंग है। डायरी के एक पेज में सीएम के ओएसडी से पैसों के लेनदेन की बात का उल्लेख है।

  • वैभवजी और मेरी दोनों की आरसीए खर्च को लेकर चर्चा हुई कि भवानी सामोता किस तरह तय किए हुए पैसे भी लोगों को नहीं दे रहा है।
  • सीएम के पीएस सोभाग को फोन किया और कहा कि आरसीए वाला हिसाब कर दो मुझे जरूरत है, उन्होंने कहा कि सीएम से बात करूंगा।
  • घर पर राजीव खन्ना और सामोता आए, आरसीए चुनाव का हिसाब किया। सामोता ने ज्यादातर लोगों से जो वादा किया वह पूरा नहीं किया। सामोता ने कहा कि मैं सीपी साहब (विधानसभा अध्यक्ष) की जानकारी में डालता हूं। एक पेज पर सीएम के ओएसडी देवाराम सैनी का नाम है।

डायरी पर विधानसभा में हंगामा

उधर, इस डायरी को लेकर बुधवार को विधानसभा में बीजेपी विधायकों ने हंगामा किया और नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने दो बार आधा-आधा घंटे के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की। फिर भी शांति नहीं हुई तो अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी। केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सवाल उठाया कि कांग्रेस आलाकमान क्या कर रहा है?

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले गुढ़ा ने विधानसभा में अपनी ही सरकार को महिलाओं से दुष्कर्म के मामले में घेरा था। इस पर सीएम ने उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया। तब गुढ़ा ने खुद के पास एक लाल डायरी होने की बात कही थी। उन्होंने यह डायरी 24 जुलाई को विधानसभा में लहराई थी।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*