Nitin Desai: आर्थिक तंगी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

Nitin Desai: आर्थिक तंगी से परेशान आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने की आत्महत्या, कई फिल्मों में कर चुके हैं काम

नईदिल्ली: बॉलीवुड और मराठी सिनेमा के जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने बुधवार की सुबह 4 बजे के करीब खुदकुशी कर ली। रिपोर्ट्स की मानें तो 58 साल के नितिन देसाई ने करजत के एनडी स्टूडियो में फांसी लगा ली।

नितिन देसाई ने हिंदी सिनेमा के कई बड़े डायरेक्टर्स की फिल्मों के सेट डिजाइन किये हैं। खालापुर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। इस मामले पर बात करते हुए महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया कि नितिन देसाई पिछले काफी समय से आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे।

लटका मिला था नितिन देसाई का शव- रायगढ़ एसपी 

समाचार एजेंसी एएनआई ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर रायगढ़ के एसपी का बयान शेयर किया। रायगढ़ एसपी ने कहा,

महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने बताया आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे नितिन 

रायगढ़ के एसपी के अलावा महाराष्ट्र के MLA महेश बाल्दी ने कहा, “रुपयों की वजह से वह आर्हिक 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*