Sawan Somwar 2023: ‘हर हर महादेव’ से गूंज रहे शिवालय, सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

Sawan Somwar 2023: 'हर हर महादेव' से गूंज रहे शिवालय, सावन के आखिरी सोमवार पर मंदिरों में उमड़े शिवभक्त

नईदिल्ली: आज सावन का आखिरी सोमवार है। इस बार सावन में चार नहीं बल्कि आठ सोमवार का योग है। चार जुलाई से शुरू हुआ सावन महीना 31 अगस्त को समाप्त होगा। आज के दिन शिव मंदिरों में बड़ी तादाद में भोलेनाथ के भक्त पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे हैं। आज सुबह भगवान महाकाल की विषेश भस्मारती हुई। भगवान को भांग, चंदन, अबीर, गुलाल, सूखे मेवे से शृंगारित किया गया।

महाकाल की निकलेगी सवारी 

सावन के आखिरी सोमवार पर आज सवारी में बाबा महाकाल आठ रुपों में दर्शन देंगे। अवंतिकानाथ, चंद्रमौलेश्वर, मनमहेश, शिवातांडव, उमामहेश, होलकर, घटाटोप, जटाशंकर और रूद्ररूप में भक्तों को बाबा महाकाल के दर्शन होंगे।

मनकामेश्वर मंदिर में उमड़े शिवभक्त

आखिरी सोमवार के अवसर पर भगवान शिव की पूजा करने के लिए श्रद्धालु प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर में उमड़ पड़े।

धूम-धाम से गौरी शंकर मंदिर में हो रही पूजा

सावन के आखिरी सोमवार के उपलक्ष्य पर दिल्ली के गौरी शंकर मंदिर में पूजा-अर्चना हुई है।

नागेश्वर नाथ मंदिर में गूंजे बम-बम भोले के नारे 

अयोध्या में नागेश्वर नाथ में जलाभिषेक के लिए जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ आई।

देवघर में उमड़ी कांवड़ियों की भीड़

दो माह के श्रावणी मेला का अंतिम सोमवारी को एक बार फिर से कांवरियों की भारी भीड़ बाबा नगरी में उमड़ने की संभावना है। आज प्रदोष भी है। इसको लेकर ज्यादा भक्त बाबाधाम पहुंच रहे हैं। सोमवारी से पहले ही रविवार को यहां के तीनों अस्थायी बस पड़ाव पूरी तरह से भर चुके थे। वहीं सभी टेंट सिटी में भी श्रद्धालु भर गए थे।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*