Jaishankar: ‘कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी शामिल’, दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते को लेकर जयशंकर की दो टूक

Jaishankar: 'कनाडा की राजनीति में खालिस्तानी शामिल', दोनों देशों के बिगड़ते रिश्ते को लेकर जयशंकर की दो टूक

विदेश मंत्री जयशंकर अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एएनआई को दिए साक्षात्कार में एक बार फिर उनका ये अंदाज देखने को मिला हैं। इस साक्षात्कार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर जयशंकर ने खुलकर बोला हैं। भारत और कनाडा के मौजूदा राजनयिक संबंधों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कनाडा की राजनीति ने खालिस्तानी ताकतों को पनाह दी हुई हैं। वे सभी सीधे तौर पर कनाडा की राजनीति में शामिल हैं। मुझे लगता है कि यही एक कारण हैं, जो दोनों देशों के संबंधों को नुकसान पहुंचा रहा हैं। यह स्थिति भारत और कनाडा दोनों के लिए खतरा हैं। मेरा मानना है कि जितना यह भारत के खतरा है, उतना ही इससे कनाडा को भी नुकसान होगा।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*