T20 Series Whitewash: विश्व रिकॉर्ड से एक जीत दूर है टीम इंडिया, पाकिस्तान को पीछे छोड़ इतिहास रचेगा भारत

T20 Series Whitewash: विश्व रिकॉर्ड से एक जीत दूर है टीम इंडिया, पाकिस्तान को पीछे छोड़ इतिहास रचेगा भारत

भारतीय क्रिकेट टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन मैच की सीरीज के शुरुआती दो मैच जीतकर भारत ने पहले ही सीरीज अपने नाम कर ली है। अब भारत की कोशिश तीसरा मैच जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करने की होगी। अगर टीम इंडिया ऐसा करने में सफल रहती है तो विश्व रिकॉर्ड अपने नाम करेगी। 

तीन या उससे ज्यादा मुकाबलों ने वाली टी20 सीरीज की बात करें तो अब तक भारत और पाकिस्तान ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक द्विपक्षीय टी20 सीरीज में विपक्षी टीम का सूपड़ा साफ किया है। दोनों टीमों ने आठ टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरा मैच जीतते ही भारत नौवीं सीरीज में क्लीन स्वीप करेगा और यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन जाएगा। भारत और पाकिस्तान के बाद इंग्लैंड की टीम चार क्लीन स्वीप के साथ इस सूची में तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका ने तीन बार ऐसा किया है।

वर्षसीरीजमैचों की संख्या
2019-2020न्यूजीलैंड बनाम भारत5
2015-2016ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत3
2017-2018भारत बनाम श्रीलंका3
2018-2019भारत बनाम वेस्ट इंडीज3
2019-2020वेस्ट इंडीज बनाम भारत3
2021-2022भारत बनाम न्यूजीलैंड3
2021-2022भारत बनाम वेस्ट इंडीज3
2021-2022भारत बनाम श्रीलंका3

जून में विश्व कप से पहले यह भारत का अंतिम टी20 मैच होगा और टीम प्रबंधन नहीं चाहेगा कि मोहाली और इंदौर की तरह इस मैच में भी भारत एकतरफा जीत हासिल करे। भारत ने सीरीज के दोनों मैच छह विकेट से अपने नाम किए। पहला मुकाबला 159 रन का पीछा करते हुए 17.3 ओवर और दूसरा मुकाबला 15.4 ओवर में 173 रन का पीछा करते हुए जीता।

इस सीरीज में टीम इंडिया बेहद आक्रामक रवैये के साथ खेली है। यह शिवम दुबे और विराट कोहली की बल्लेबाजी में साफ देखने को मिला है। कोहली इंदौर में 14 महीने बाद भारत के लिए टी20 मैच खेल रहे थे, लेकिन उन्होंने 181 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 29 रन बनाए। उनकी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी में खास बात यह थी कि उन्होंने अफगान स्पिनर मुजीब-उर-रहमान को किस तरह खेला। कोहली ने मुजीब की सात गेंदों पर 18 रन बनाए और उनके खिलाफ 257 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे। कोहली स्पिन के खिलाफ हमेशा धीमी गति से खेलते रहे हैं, लेकिन इस बार उन्होंने आक्रामक रवैया अपनाया।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*