Paytm: पेटीएम के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट, आरबीआई के आदेश के बाद दिखा असर

Paytm: पेटीएम के शेयरों में 20 प्रतिशत की गिरावट, आरबीआई के आदेश के बाद दिखा असर

पेटीएम के शेयरो में गुरुवार को 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड को किसी भी ग्राहक खाते, वॉलेट में जमा या टॉप अप स्वीकार करना बंद करने का निर्देश दिया गया है, जिसके बाद पेटीएम के शेयरों के गिरावट दर्ज की गई है। बीएसई पर स्टॉक 20 प्रतिशत गिरकर 608.80 रुपये पहुंच गया। वहीं एनएसई में 19.99 प्रतिशत गिरकर 609 रुपये की दिन की न्यूनतम ट्रेडिंग सीमा पर पहुंच गया। बता दें शुरूआती कारोबार में कंपनी का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) भी 9,646.31 करोड़ रुपये घटकर 38,663.69 करोड़ रुपये रह गया है। 

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि यह निर्देश लगातार गैर अनुपालन चिंताओं के बाद दिया गया है। आरबीआई ने यह भी कहा कि पेटीएम पेमेंट्स सर्विसेज के ‘नोडल खाते’ को जल्द से जल्द किसी भी स्थिति में 29 फरवरी, 2024 से पहले खत्म किया जाना चाहिए। ओसीएल के पास 49 प्रतिशत हिस्सेदारी है। गौरतलब है कि आरबीआई के आदेश से कंपनी के सालाना ऑपरेशनल प्रॉफिट पर 300-500 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*