कोरोना: देश में मरीजों का आंकड़ा 5.5 लाख के करीब, रिकॉर्ड नए मामलों ने बढ़ाई टेंशन

कोरोना: देश में मरीजों का आंकड़ा 5.5 लाख के करीब, रिकॉर्ड नए मामलों ने बढ़ाई टेंशननईदिल्ली: देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा साढ़े पांच लाख के करीब पहुंच गया है. लगातार दूसरे दिन करीब 20 हजार नए केस सामने आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 19459 नए केस सामने आए. पिछले 24 घंटे में 380 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. देश में अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 5, 48, 318 हो गई है. अब तक कुल 16, 475 लोगों की मौत हुई है. फिलहाल देश में 2,10,120 एक्टिव केस हैं. यानी दो लाख से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है और 3,21,723 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. 

महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए केस 
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 5,493 नए केस सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,64,626 हो गई. इसके अलावा, कोविड-19 से और 156 लोगों की मौत होने के साथ ही राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 7,429 हो गया है. जान गंवाने वाले 156 लोगों में से 60 मौत बीते 48 घंटों के दौरान हुईं जबकि अन्य की मौत पहले हुई थी. राज्य में अब भी 70,607 मरीजों का इलाज जारी है. 

दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 83,000 के पार
दिल्ली में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की संख्या 83,077 तक पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,889 नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के कारण 65 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में इस घातक वायरस से अब तक 2,623 लोगों की जान जा चुकी है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में अब तक कई स्वास्थ्यकर्मी आ चुके हैं. दिल्ली में कोविड-19 के कंटेनमेंट जोन का पुन: आकलन करने के बाद ऐसे क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 421 हो गई है. कुछ जिलों में समीक्षा का काम अभी पूरा नहीं हुआ है तथा ऐसे क्षेत्रों की संख्या और बढ़ सकती है.

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*