SAD और BSP ने किया Punjab Election 2022 के लिए गठबंधन का ऐलान, 25 साल बाद साथ आईं पार्टियां

नई दिल्‍ली: पंजाब में 2022 में होने जा रहे विधानसभा के चुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (SAD) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने गठबंधन का ऐलान कर दिया है. पंजाब की राजनीति में इसे एक नया दिन बताते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्‍यक्ष सुखबीर सिंह ने यह घोषणा की. 25 साल बाद यह दोनों पार्टियां एक साथ फिर से चुनावी मैदान में उतरेंगी. 

सीटों का भी हो गया बंटवारा 

सीट शेयरिंग को लेकर बादल ने कहा, ‘इन चुनावों में 117 सीटों में से  बसपा 20 सीटों पर और शिरोमणि अकाली दल बाकी 97 सीटों पर चुनाव लड़ेगा.’ साथ ही कहा कि हम मिलकर चुनाव में बड़ी जीत हासिल करेंगे. बता दें कि अकाली दल ने पिछले साल केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) से गठबंधन तोड़ दिया था. इसके कारण हुए नुकसान की भरपाई करने के लिए एसएडी ने बीएसपी के साथ गठबंधन किया है. 

पंजाब में करीब 33% जनसंख्या दलितों की है और यही दलित वोट बैंक बीएसपी और अकाली दल के गठबंधन का आधार बना है.

पिछले हफ्ते की थी घोषणा 

पिछले हफ्ते सुखबीर सिंह बादल ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को छोड़कर किसी भी दल के साथ गठबंधन करने के लिए तैयार है. इसके बाद एसएडी और बसपा का गठंधन हुआ है.इस मौके पर बसपा सांसद सतीश मिश्रा ने कहा, ‘आज का दिन ऐतिहासिक दिन है. इससे पहले अकाली दल और बीएसपी ने 1996 में लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन किया था और पंजाब की 13 में से 11 सीटों पर जीत हासिल की थी. अब ये गठबंधन नहीं टूटेगा.’  

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*