नईदिल्ली: Twitter को एक्सेस करने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुनिया भर के कई हिस्सों में Twitter डाउन हो गया है. कई यूजर्स का कहना है कि वह इसे मोबाइल पर एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं तो कुछ ने इसे वेब डेस्कटॉप पर यूज न कर सकने की शिकायत की है. Twitter ने भी कहा है कि वह इसे फिक्स करने में लगे हैं और जल्द ही चीजें सामान्य हो जाएगी.
आ रही ये दिक्कत
यूजर्स को ट्विटर ओपन करने पर पेज लोड ना लेने की दिक्कत आ रही है. इसको लेकर कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं. अधिकतर यूजर्स ने शिकायत की है कि वे टाइमलाइन नहीं देख पा रहे थे. साथ ही वह किसी रिप्लाई या ट्विटर थ्रेड लोड नहीं कर पा रहे थे. ऐसा करने पर ट्विटर की वेबसाइट रिट्राई करने का निर्देश दे रही थी. Twitter का कहना है कि वेब पर प्रोफाइल ट्वीट लोड नहीं हो रहे हैं. हम इसे जल्द फिक्स कर देंगे. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए शुक्रिया. वहीं ये भी जानकारी दी है कि ये अब प्रोफाइल पर विजिबल है.
Twitter के जरिए भेज सकते हैं वॉयस मैसेज
ट्विटर के जरिए आप अब वॉयस मैसेज भी भेज सकते हैं. इस फीचर से यूजर्स डायरेक्ट मैसेज के तौर पर वॉयस मैसेज भेज सकते हैं. वॉयस ट्वीट की तरह ही वॉयस मैसेज भी 140 सेकेंड लंबा होगा.
Bureau Report
Leave a Reply