लंबे समय बाद फिर गूंजेगी लाइट कैमरा एक्शन की आवाज, ये होंगी शूटिंग की नई गाइडलाइंस

लंबे समय बाद फिर गूंजेगी लाइट कैमरा एक्शन की आवाज, ये होंगी शूटिंग की नई गाइडलाइंसनईदिल्ली: करीबन 15 मार्च से स्टूडियोंज में शूटिंग बंद हैं. लॉकडाउन में मिल रही ढील से ऐसे में निर्माताओं को उम्मीद है कि जल्द ही वो भी अपने बंद पड़े शोज और फिल्मों की शूटिंग आने वाले दिनों में फिर शुरू कर पाएंगे. तैयारी के तौर पर नई गाइडलाइन जारी की गई है. हाल ही में महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने भी निर्माताओं से सुझाव मांगे थे. नया तरीका शूटिंग का अब कुछ ऐसा होगा… 

1) सेट पर हर किसी के लिए मास्क और ग्लव पहनना अनिवार्य  होगा. सैनेटाइजर और हाथ धोते रहने के अलावा क्रू को ट्रिपल लेयर वाला मेडिकल मासिक दिया जाएगा, इंडस्ट्रियल गल्व दिए जाएंगे. 

2) हर रोज़ सेट सैनेटाइज किया जाएगा और सैनेटाइजेशन का काम Government authorised agency को ही दिया जाएगा. 

3) टेलेंट और क्रू को फ़िटनेस या डेक्लेरेशन फ़ॉर्म जमा करना होगा अपने हेल्थ इश्यू बताते हुए. यह भी बताना ज़रूरी होगा कि किसी कोविड पॉज़िटिव के एक्सपोजर में तो नहीं आए

4) हर किसी का टेंपरेचर चेक होगा. अगर बुख़ार होगा तो सेट पर काम करने की प्रमीशन नहीं मिलेगी. रिस्ट बैंड दिया गाएगा उनको जो स्वस्थ होंगे और शूट कर सकते होंगे 

5) एक्सट्रा आर्टिस्ट खा भी चेक-अप होगा और जिन एक्सट्रा आर्टिस्ट का मुख्य किरदारों के साथ सीन होगा उनका चेक-अप भी मेन लीड की तरह होगा और बाकी एक्स्ट्रा आर्टिस्ट से उनको अलग रखा जाएगा 

6) शुरूआती तीन महीनों में सेट पर दो जूनियर लेवल MBBS Doctor, एक सर्टिफ़ाइड नर्स दो अलग शिफ़्ट पर सेट पर मौजूद रहेंगे. एक अंबुलेंस भी सेट पर Stand By Mode पर रहेगी.

7) 60 से ऊपर सीनियर आर्टिस्ट को शुरूआती तीन महीने सेट पर न आने की हिदायत.

8) Rotational attendance से हर डिपार्टमेंट को कम से कम वर्क फ़ोर्स में काम करने की हिदायत 

9) Catering और Transport को भी सारी हिदायतें सख़्त रूप से पालन करने की सलाह

10) कास्टिंग ऑनलाइन होगी और खुद अपना विडियो बना कर अपलोड करने की सलाह ताकि कास्टिंग डायरेक्टर टेलेंट पहचान लें 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*