सबजार के बाद अब ये 11 आतंकी सेना के निशाने पर, नाम और फोटो के साथ जुर्म की रैंकिंग जारी

सबजार के बाद अब ये 11 आतंकी सेना के निशाने पर, नाम और फोटो के साथ जुर्म की रैंकिंग जारीनईदिल्ली: आतंकी बुरहान वानी के साथी सबजार अहमद सहित 10 आतंकियों को मार गिराने के बाद सेना ने घाटी में सक्रिय 11 शीर्ष आतंकियों की लिस्ट जारी की है। ये आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा आदि से जुड़े हैं। सेना ने यह भी बताया है कि ये कहां कितने दिनों से सक्रिय हैं। अब ये सेना के निशाने पर हैं। 

नाम व फोटो के साथ इनके जुर्म की रैंकिंग भी जारी की गई है। इन्हें दो कैटेगरी में रखा गया है। ए और ए डबल प्लस। नाम जारी करने से पहले सेना ने कहा कि अब इन टॉप कमांडरों से निपटने की बारी है। पुलिस के मुताबिक कश्मीर में करीब 200 आतंकी सक्रिय हैं। इनमें से 110 स्थानीय हैं। दक्षिण कश्मीर के इलाके से 99 आतंकी ताल्लुक रखते हैं। 

इस बीच आतंकियों की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें हिजबुल मुजाहिदीन के 27 नए लड़ाके दिख रहे हैं। तस्वीर को पीओके के मुजफ्फराबाद में चल रहे हिजुबल के ट्रेनिंग कैम्प का बताया गया है। 

आतंक के चेहरे 

इसमें पाकिस्तानी आतंकियों के साथ कई स्थानीय आतंकी भी शामिल हैं। 

यासीन यिट्टू 

दिसंबर 2015 से बडग़ाम में सक्रिय, कैटेगरी- ए

अल्ताफ डार

कुलगाम में 2006 

से सक्रिय, 

कैटेगरी- ए++

बसीर अहमद 

अनंतनाग में अक्टूबर 2015 से सक्रिय 

कैटेगरी- ए++

अबू दुजाना

दक्षिण कश्मीर में 2014 से सक्रिय 

कैटेगरी- ए ++

जाकिर राशिद

दक्षिण कश्मीर में 2013 से सक्रिय 

कैटेगरी- ए ++

जीनत उल इस्लाम

शोपियां का निवासी नवंबर 2015 से सक्रिय

जुनैद अहमद

कुलगाम में जून 2015 से सक्रिय, 

कैटेगरी- ए+

रियाज अहमद नायकू

पुलवामा निवासी 2012 से सक्रिय

कैटेगरी- ए ++

अबू हमास

पाकिस्तान निवासी 2016 से सक्रिय, 

कैटेगरी- ए++

शौकत टॉक

पुलवामा में 2011 

से सक्रिय 

कैटेगरी-ए++

वसीम अहमद

शोपियां में 2014 

से सक्रिय

कैटेगरी- ए++

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*