असम में कारोबारी के घर पर छापेमारी, 1.55 करोड़ रुपए की नई करेंसी बरामद

असम में कारोबारी के घर पर छापेमारी, 1.55 करोड़ रुपए की नई करेंसी बरामदगुवाहाटी: असम के गुवाहाटी में सोमवार को एक घर पर छापा मार कर 1.55 करोड़ रुपए के नए नोट बरामद किए गए। बरामद की किए पैसे 500 और 2000 के नए नोट है। आयकर विभाग मामले की जांच कर रहा है।

सीआईडी के पुलिस उप महानिरीक्षक रौनक अली हजारिका के नेतृत्व में एक टीम ने भेतापारा क्षेत्र के रिद्वि सिद्वि अपार्टमेंट में हाउस नंबर एक पर छापा मारा कर वहांं से 500 और 2000 हजार के नए नोटों में 1.55 करोड़ रुपए की राशि बरामद की। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार झा ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सीआईडी टीम ने हार्दी सिंह बेदी के घर से यह रकम जब्त की। बेदी का एक होटल और बार है। उसने शहर में किराये पर दुकानें दे रखी हैं। झा ने बताया कि शहर के बेलटोला में उसके मकान पर छापे के दौरान पुलिस ने नए नोटों में 1,54,81,000 रुपए जब्त किए। ये नोट नोटबंदी के बाद जारी किए गए थे।

उन्होंने कहा कि कुछ धनराशि में 1,54,06,000 रुपए 2000-2000 रुपए की नोटों में थे और बाकी 75,000 रुपए 500-500 रुपये की नोटों में थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने यह मामला आयकर विभाग को सौंप दिया है और उसके उपायुक्त पी बोरा इसकी जांच कर रहे हैं।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*