शाहरुख पर केस दर्ज, रईस के सीन में शिया कम्युनिटी की भावनाएं आहत करने का आरोप

शाहरुख पर केस दर्ज, रईस के सीन में शिया कम्युनिटी की भावनाएं आहत करने का आरोपजौनपुर. शाहरुख खान समेत 6 लोगों पर फिल्म ‘रईस’ में शिया कम्युनिटी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अारोप लगा है। इस पर जौनपुर की सिविल कोर्ट में शुक्रवार को केस दायर किया गया है। कोर्ट ने केस करने वाले वकील को 19 दिसंबर को सबूत पेश करने को कहा है। 

इन लोगों पर लगाया आरोप

– जौनपुर के वकील सैयद शहंशाह हुसैन ने ‘रईस’ फिल्म के डायरेक्‍टर राहुल ढोलकिया, शाहरुख खान, प्रोड्यूसर गौरी खान, फरहान अख्तर, रितेश सिधवानी और सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी के खिलाफ केस दायर किया है।

– हुसैन ने अपनी शिकायत में कहा है कि उन्होंने 8 दिसंबर को अखबार में पढ़ा और सोशल मीडिया पर देखा कि ‘रईस’ में शाहरुख को शिया कम्युनिटी के अलम-ए-मुबारक जुलूस के ऊपर से कूदते दिखाया गया है।

– इससे शिया कम्‍युनिटी के लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं हैं। साथ ही, देश की एकता और अखंडता पर असर पड़ा है।
– हुसैन का कहना है कि ये सीन शिया कम्‍युनिटी के पवित्र अलम-ए-मुबारक की तौहीन की कैटेगरी में आता है।

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*