राजस्थान के चर्चित भंवरी हत्याकांड को लेकर अब अमरीका पर टिकी नज़र, जानें क्या इस केस से कनेक्शन?

राजस्थान के चर्चित भंवरी हत्याकांड को लेकर अब अमरीका पर टिकी नज़र, जानें क्या इस केस से कनेक्शन?जयपुर: सितबंर 2011 में लापता हुई भंवरी देवी की हत्या के मामले में हाल ही में इंद्रा विश्नोई को अरेस्ट कर लिया गया है। इस मामले में एक और सबसे अहम कड़ी अभी बाकि है और वह है अमरीका जांच एजेंसी एफबीआई की रिपोर्ट। एफबीआई की रिपोर्ट लेकर एजेंसी की प्रतिनिधी 22 जून को जोधपुर कोर्ट में पेश होंगी। यह रिपोर्ट भंवरी के लापता होने के 69 महीने के बाद आ रही है। 

जली हड्डियों से डीएनए निकालने की सुविधा पूरे देश में ही नहीं 

पुलिस ने बताया कि भंवरी देवी के गायब होने के बाद जांच की गई तो पता चला कि नहर के किनारे उसे एक गैंग ने जलाकर मार दिया। उसके बाद उसकी राख को नहर में बहा दिया गया। पुलिस को मौके से जो साक्ष्य मिले उनकी जांच एफएसएल से कराई गई। लेकिन एफएसएल के जांच उपकरण हड्डियों की राख से डीएनए की पहचान नहीं कर सके और पस्त हो गए। 

उसके बाद पूरे देश भर के सभी राज्यों में फोरेसिंक विशेषज्ञों से बात की गई लेकिन कहीं पर भी राख से डीएनए की जांच के उपकरण नहीं मिल सके। बाद में इस राख को एफबीआई को भेजा गया, वहां से जांच रिपोर्ट आनी है। 

बताया जा रहा है कि एफबीआई ने राजस्थान पुलिस को बता दिया था कि राख भंवरी देवी की ही है। हालांकि पूरी जांच रिपोर्ट अब 22 जून को आनी है। 

महिपाल-मलखान को इंद्रा से रुबरु करा सकती है सीबीआई

उधर सीबीआई की पूछताछ अब गति पकडऩे लगी है। पूछताछ में सीबीआई ने अब पहले पकड़े जा चुके अभियुक्तों को प्रोडेक्शन वारंट पर बुलाना शुरु कर दिया है। बुधवार को सहीराम और सोहन लाल को पूछताछ के लिए सीबीआई ने लिया था। 

इंद्रा और दोनो को बैठाकर सीबीआई ने तीन घंटे से भी ज्यादा पूछताछ की। तीनों से करीब चालीस सवाल पूछे गए। बताया जा रहा है कि जल्द ही सीबीआई की टीम महिपाल और मलखान को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है और इंद्रा के सामने बैठाकर क्रॉस इंट्रोगेशन कर सकती है।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*