Live Show में एक लड़की ने खोल दी ‘जुल्मी’ पाकिस्तान की पोल, Viral हुई कहानी

Live Show में एक लड़की ने खोल दी 'जुल्मी' पाकिस्तान की पोल, Viral हुई कहानीइस्लामाबाद: पाकिस्तान में लाइव टीवी शो के दौरान एक लड़की ने भेदभाव और जुल्म की कहानी सुनाई। उसने पाकिस्तान की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। तभी मशहूर टीवी होस्ट और अभिनेता साहिर लोधी ने उसे चुप करा दिया। साहिर पाकिस्तान में ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। कुछ लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं तो कुछ तारीफ।

मैं उस मुल्क में रहती हूं जहां औरतों की आवाज दबा दी जाती है। इस मुल्क में औरतों को इंसाफ नहीं मिलता। कभी जिंदा दफन कर दिया तो कभी कुरान से शादी करा दी गई। कभी दो चार किताबें पढऩे पर जुल्मों सितम सहना पड़ा। लोग कहते हैं कि बराबरी का जमाना है। अरे, कैसी बराबरी! कहां की बराबरी? 

मैं इस कौम की हर वो बेटी हूं जो चंद पैसे कमाने के लिए घर से निकलती हूं तो उसकी इज्जतों हुर्मतों का सौदा होता है। पसंद की शादी करने पर तेजाब फेंक दिया जाता है। ऐसे में दिल से एक ही शख्स को पुकारने का मन करता है कि चोर-लुटेरे कातिल सारे शहर के चौकीदार हुए हैं, हिर्सो हवस के मतवाले भी धरती के हक़दार हुए हैं, कोई नहीं ये देखने वाला, कोई नहीं ये पूछने वाला कि किन हाथों सौंप गए तुम दिल से प्यारा पाकिस्तान, कायदे आजम आओ जरा तुम देखो अपना पाकिस्तान। उस लड़की के भाषण पर लोगों ने जमकर ताली बजाई।

साहिर बोले- आपकी मेरी जंग हो जाएगी । लड़की के इतना बोलते ही साहिर लोधी बुरी तरह से भड़क गए। कहा- आपकी मेरी जंग हो जाएगी। अब रूक जाइए। आप लोगों ने किस बात पर ताली बजाई? आप हमें बताइए? क्या हम कायदे आजम को ब्लेम करेंगे। कर सब हम रहे हैं और ब्लेम कायदे आजम को करेंगे?

ट्विटर पर चर्चा

शाह नाम के एक हैंडलर ने लिखा-उस लड़की ने क़ायदे आज़म का अपमान नहीं किया है। साहिर लोधी ने ख़ुद को ज्यादा देशभक्त दिखाने की कोशिश की है। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*