अवमानना मामले में विजय माल्या की पेशी पर ही सुनवाई होगीः सुप्रीम कोर्ट

अवमानना मामले में विजय माल्या की पेशी पर ही सुनवाई होगीः सुप्रीम कोर्टनई दिल्लीः सुप्रीम कोर्ट ने आज देश छोड़ लंदन भागे शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना के मामले में सुनवाई टाली दी है. कोर्ट ने कहा है कि अवमानना मामले पर आगे तभी सुनवाई करेगी, जब माल्या को उसके समक्ष पेश किया जाएगा.

इस मामले में केंद्र सरकार की तरफ से पेश हुए एटॉर्नी जनरल वेणुगोपाल ने कहा कि ‘ब्रिटेन के न्यायालय में प्रत्यर्पण कार्यवाही की जा रही है और संभवतः ये 4 दिसंबर तक खत्म हो जाएगी.

गौरतलब है कि सरकार के विजय माल्या को भारत वापस लाने की प्रक्रिया ब्रिटेन में लंबित होने की दलील को दर्ज कर अवमानना का केस दर्ज कराया है.सुप्रीम कोर्ट ने विजय माल्या को 10 जुलाई को पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन कोर्ट के आदेश का पालन न करने और अदालत में उपस्थित पर अवमानना का दोषी करार दिया था। जस्टिस आदर्श कुमार गोयल और यूयू ललति की बेंच ने इस मामले पर विचार के लिए 14 जुलाई निर्धारित की थी

 

Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*