योग गुरु बाबा रामदेव ने खोली निजी सिक्योरिटी कंपनी, अब ‘पराक्रम’ के जरिए कराएंगे सुरक्षा मुहैया

योग गुरु बाबा रामदेव ने खोली निजी सिक्योरिटी कंपनी, अब 'पराक्रम' के जरिए कराएंगे सुरक्षा मुहैयाहरिद्वार: योग के जरिए देश में ही नहीं विदेशों में भी अपनी पहचान बनाने वाले योग गुरु बाबा रामदेव पतंजलि आयुर्वेद के बाद अब एक नए बिजनेस उतर गए हैं। गुरुवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार में पराक्रम सिक्योरिटी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अपनी खुद की प्राइवेट सुरक्षा कंपनी का उद्घाटन किया। तो सूत्रों के मुताबिक, पतंजलि ने रिटायर्ड आर्मी और पुलिस कर्मियों को इसमें बतौर प्रशिक्षक बहाल भी कर लिया है। 

इस मामले पर बाबा राम के पतंजलि आयुर्वेद संस्थान के सीईओ आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि हमारा लक्ष्य स्वंय और देश की सुरक्षा के लिए लोगों को तैयार का है। उनका कहना कि सुरक्षा मुहैया करना काफी अहम मामला है। चाहे वो महिला हो या कोई पुरुष हो। उनका कहना कि बतौर प्रशिक्षक रिटायर्ड सेना के जवान और पुलिसकर्मी युवाओं को ट्रेनिंग देंगे। ताकिउनमें देश के प्रति शौर्य का भाव पैदा हो सके|

आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि ने पराक्रम सुरक्षा, आपकी सुरक्षा ने नाम से कंपनी का उद्घाटन किया। साथ ही लोगों को स्वदेशी उत्पादों, योग और आयुर्वेद के प्रति जागरुक भी किया। जारी बयान के मुताबिक, इस साल के आखिरी तक कंपनी की देशभर में शाखाएं स्थापित हो जाएंगी। तो वहीं पतंजलि सूत्रों के मुताबिक, नई सुरक्षा कंपनी न केवल विभिन्न संस्थानों और केंद्रों को सेवा प्रदान करेगी, बल्कि यह कॉर्पोरेट ऑफिस, इंडिविजुअल और शॉपिंग मॉल भी अपनी यूनिट की तैनाती करेगी। 

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*