Reliance AGM 2017: फ्री में मिलेगा जियो का 4G फीचर फोन, सिक्योरिटी के लिए देने होंगे 1500 रुपए

Reliance AGM 2017: फ्री में मिलेगा जियो का 4G फीचर फोन, सिक्योरिटी के लिए देने होंगे 1500 रुपएरिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड की 40वीं एन्‍युअल जनरल मीटिंग में जियो का 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने जियो फोन लॉन्च किया।

जियाे फोन की कीमत 0 रुपए रखी गई  है, लेकिन आपको इसके लिए 1500 रुपए देने होंगे। 3 साल के बाद 1500 रुपए वापस लिए जा सकते हैं। 

अंबानी ने कहा कि सभी जियो फोन मेड इन इंडिया होंगे। हर महीने 5 मिलियन जियो फोन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्हाेंने कहा कि जियो फोन यूजर टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त से मिलेगा। इसके बाद 24 अगस्त से प्री बुकिंग शुरू हाेगी।

इस फोन में खास फीचर वॉयस कमांड है जिसकी मदद से बोलकर कॉल किया जा सकता है। जियाे फाेन का स्पीकर भी  पावरफुल है। यह फाेन 22 भाषाओं को सपोर्ट करेगा। फोन के साथ लाइफटाइम फ्री कॉलिंग  मिलेगी।

Bureau Report

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*