गुवाहाटी: असम के 606 गांवों में बाढ़ का प्रकोप बना हुआ है और नौ जिले में 4.5 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं जबकि इस बीच मृतकों की संख्या बढ़कर 156 हो गई है. असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के मुताबिक धुबरी जिले में बाढ़ से संबंधित घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई. तीसरी बार आ चुकी बाढ़ की चपेट में राज्य में 72 लोगों की मौत हो चुकी है.
4.31 लाख लोग प्रभावित
इसके साथ ही बाढ़ जनित घटनाओं में इस साल राज्य में गुवाहाटी में आठ लोगों सहित 156 लोगों की मौत हो चुकी है. एएसडीएमए ने कहा कि धेमाजी, लखीमपुर, बारपेटा, चिरांग, दक्षिण सलमारा, गोलपाड़ा, मोरीगांव, नौगांव और गोलाघाट जिले में 4.31 लाख लोग प्रभावित हैं.
मोरीगांव सबसे ज्यादा प्रभावित
बाढ़ से सबसे ज्यादा मोरीगांव प्रभावित हुआ है जहां 2.23 लाख लोग इसका सामना कर रहे हैं. इसके बाद नौगांव में 80000 लोग इस विभीषिका से प्रभावित हुए. एएसडीएमए ने कहा है कि वर्तमान में 606 गांव जलमग्न है और 40000 हेक्टेयर से ज्यादा फसल डूब गई है.
Bureau Report
Leave a Reply