स्वामी का बयान- मुसलमान मान लें कि उनके पूर्वज हिंदू हैं तो हम एक हो जाएंगे

स्वामी का बयान- मुसलमान मान लें कि उनके पूर्वज हिंदू हैं तो हम एक हो जाएंगेइलाहाबाद: राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने सोमवार को इलाहाबाद में कहा कि अगर मुसलमान ये मान लें कि उनके पूर्वज हिंदू हैं तो हम एक हो जाएंगे.  स्वामी ने कहा, “जब तक मुसलमान अपने आप को मोहम्मद गोरी और गजनवी का वंशज मानते रहेंगे तब तक हम एक नहीं हो सकते.”

उन्होंने कहा कि वे मानें कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक सभी का डीएनए एक है. स्वामी ने ये बातें अरुंधती वशिष्ठ अनुसंधान पीठ की ओर से आयोजित ‘लोक जीवन में भारतीय अस्मिता’ विषयक संगोष्ठी में कहीं.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वामी ने कहा कि जहां रामलला पैदा हुए वहीं राममंदिर का निर्माण होगा. मुसलमान सरयू के उस पार मस्जिद बनवा लें. इसमें उनकी हर संभव मदद की जाएगी.

 
Bureau Report

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*